Oppo की मोबाइल चार्जिंग को फास्ट बनाने की तैयारी, 300W चार्जिंग सॉल्यूशन ला सकती है कंपनी

0
Oppo
Oppo
The News Air: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Oppo एक नए फास्ट चार्जिंग सॉल्यूशन को तैयार कर रही है। कंपनी 300 W SuperVooc फास्ट चार्जर को लॉन्च कर सकती है। यह  Redmi के 300 W चार्जर को टक्कर देगा, जिसे सबसे तेज स्मार्टफोन चार्जर कहा जाता है। स्मार्टफोन कंपनियों के बीच अपने हैंडसेट्स के साथ तेज चार्जिंग सॉल्यूशंस को लाने की प्रतिस्पर्धा है।इनमें से कुछ कंपनियां फास्ट चार्जिंग सॉल्यूशंस तैयार कर रही हैं। हाल ही में Infinix ने 260 W फास्टचार्ज सॉल्यूशन लॉन्च किया था। इसके साथ ही कंपनी ने 110 W फास्टचार्ज सॉल्यूशन भी उपलब्ध कराया था। टिप्सटर Digital Chat Station ने Weibo पर एक पोस्ट में बताया है कि Oppo 4,450 mAh बैटरी के साथ 300 W SuperVooc फास्ट चार्जिंग सॉल्यूशन को तैयार कर रही है। इसे इस वर्ष लॉन्च किया जा सकता है। Redmi का दावा है कि उसका 300 W चार्जर किसी स्मार्टफोन को पांच मिनट में पूरी तरह चार्ज कर सकता है। कंपनी का कहना है कि इससे 4,100 mAh की बैटरी को 43 सेकेंड में 10 प्रतिशत, दो मिनट और 13 सेकेंड में 50 प्रतिशत और पांच मिनट में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है।

पिछले महीने Oppo ने अपनी  Find X6 में दो स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। इनमें से Find X6 Pro तीन स्टोरेज वेरिएंट्स और Find X6 दो स्टोरेज वेरिएंट्स में खरीदा जा सकेगा। ये दोनों स्मार्टफोन तीन कलर्स में उपलब्ध कराए गए हैं। चीन में लॉन्च किए गए इन स्मार्टफोन्स में Hasselblad ब्रांडेड ट्रिपल कैमरा यूनिट है।

कंपनी के Find X6 के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 4,499 युआन (लगभग 54,100 रुपये) और 16GB RAM + 512GB स्टोरेज का 4,999 युआन (लगभग 60,100 रुपये) है। यह तीन कलर्स,  गोल्ड, ग्रीन और ब्लैक में उपलब्ध कराया गया है। इस सीरीज के दूसरे स्मार्टफोन  Oppo Find X6 Pro को 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज, 16 GB RAM + 256 GB स्टोरेज और 16 GB RAM + 512 GB स्टोरेज में खरीदा जा सकेगा और इनके प्राइस क्रमशः 5,499 युआन (लगभग 72,200 रुपये), 6,499 युआन (लगभग लगभग 78,200 रुपये) और 6,999 युआन (लगभग 84,200 रुपये) हैं। यह स्मार्टफोन ब्राउन, ग्रीन और ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। डुअल सिम सपोर्ट वाले Oppo Find X6 में 6.74 इंच OLED डिस्प्ले 2,772 x 1,240 पिक्सल के रिजॉल्यूशन के साथ है। 

यह भी पढे़ं 👉  चुनाव से पहले केजरीवाल का सनातन कार्ड: पुजारियों को 18 हज़ार वेतन और 'सनातन सेवा समिति' का ऐलान!
-->

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments