पटियाला (The News Air) स्वतंत्रता दिवस को लेकर जेलों में बंद गैंगस्टर व आपराधिक किस्म के लोगों के नेटवर्क को खंगालने के लिए ऑपरेशन सतर्क के तहत सर्च अभियान चलाया गया। राज्य भर की 25 जेलों में चल रहे सर्च अभियान के दौरान पटियाला में एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला व एडीजीपी जेल अरुणपाल सिंह खुद पहुंचे।
इनकी सुपरविजन में सेंट्रल जेल में बंद 2200 से अधिक कैदियों व हवालातियों की चेकिंग की गई। साथ ही जेल के सभी हिस्सों में सर्च अभियान चलाया गया।
सेंट्रल जेल पटियाला पहुंचे एडीजीपी अर्पित शुक्ला और एडीजीपी जेल ने कहा कि राज्य की सभी 25 जेलों में सरप्राइज चेकिंग चल रही है। सेंट्रल जेल के विभिन्न जगह पर छिपाकर रखे हुए 10 के करीब चाकूनुमा हथियार मिले हैं, जो कैदियों व हवालातियों द्वारा तैयार करके छिपाए गए थे।
जेल में बंद करेंगे गैरकानूनी गतिविधियां
अधिकारियों ने कहा कि पिछले कुछ समय से जेल के अंदर नशा, फोन अक्सर बरामद होते हैं। जेल के अंदर गैरकानूनी गतिविधियां व नशा और फोन बरामदगी के मामले रोकने के लिए सख्ती की जा रही है। लगातार सर्च अभियान का प्लान बनाया है ताकि इस नेटवर्क को तोड़ा जा सके। यदि किसी जेल से नशा, मोबाइल आदि कुछ भी मिलता है, तो संबंधित जेल अधिकारी पर भी बनती कार्रवाई हो सकती है।
जैमर अपग्रेडेशन का ट्रायल चल रहा है : एडीजीपी जेल
एडीजीपी जेल अरुणपाल सिंह ने कहा कि पंजाब की जेलों में जैमर अपग्रेडेशन का काम चल रहा है। बठिंडा में इसका ट्रायल चल रहा है, जल्द ही अन्य जेलों में इसे लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जेल में बंद कैदी व हवालाती बाहर से आए हुए हैं, जिनके पहले ही क्रिमिनल किस्म के लोगों के साथ संपर्क होता है। ऐसे में यही लोग बाहर से जेल के अंदर नशा व फोन पैकेट के रूप में फिंकवाते हैं।






