हरियाणा, 05 अक्टूबर (The News Air): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि हरियाणा में समृद्धि केवल वही सरकार ला सकती है जिसका सुशासन का इतिहास रहा हो। शाह ने कहा कि हरियाणा के लोगों का वोट राज्य को भ्रष्ट और चालबाज लोगों के शासन से मुक्त रखेगा।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,‘‘ मैं अपने सभी बहनों और भाइयों से आग्रह करता हूं कि वे विकास की गति को बनाए रखने और सरकार को एक जिले से बाहर निकालकर, हरियाणा के गांव-गांव तक पहुंचाने वाली सरकार को चुनने के लिए वोट अवश्य करें।’’
उन्होंने कहा,‘‘झूठे वादों वाली नहीं, बल्कि विकास और सुशासन के ‘ट्रैक रिकॉर्ड’ वाली सरकार ही हरियाणा का कल्याण कर सकती है।’’ हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया।
इस चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा, कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट, जननायक जनता पार्टी (जजपा) के दुष्यंत चौटाला और 1027 अन्य उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला होगा।