चंडीगढ़, 24 जुलाई (The News Air) आर्मी सर्विस कोर्प, अम्बाला द्वारा पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ (यू. टी.), जम्मू और कश्मीर (यू. टी.) और लद्दाख़ (यू. टी.) के योग्य नौजवानों के लिए अग्निवीरवायु की भर्ती सम्बन्धी ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन मुहिम 27 जुलाई, 2023 से आरंभ की जा रही है। यह रजिस्ट्रेशन 17 अगस्त, 2023 तक जारी रहेगी और 13 अक्तूबर, 2023 को ऑनलाइन परीक्षा ली जायेगी।
इस संबंधी और जानकारी देते हुये सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इस ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन मुहिम के लिए 27 जून, 2003 से 27 दिसंबर, 2006 ( यह दोनों तिथियां भी शामिल हैं ) के मध्य जन्में बच्चे योग्य हैं। इस भर्ती मुहिम के लिए साईंस विषय के इलावा हिसाब, अंग्रेज़ी और भौतिक विषयों के साथ 50 प्रतिशत नंबरों के साथ बारहवीं पास या डिप्लोमा या वोकेशनल कोर्स धारक नौजवान अपने-आप को रजिस्टर कर सकता है।
इस भर्ती मुहिम सम्बन्धी ज़्यादा जानकारी agnipathvayu.cdac.in से ली जा सकती है।