बताया जाता है कि OnePlus V Fold में बाहर की ओर 6.3 इंच का एमोलेड डिस्प्ले होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। अंदर की तरफ 7.8 इंच का एमोलेड डिस्प्ले वनप्लस के फोल्ड में दिया जाएगा। उसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2K रेजॉलूशन मिलेगा। फोन के जो रेंडर लीक हुए हैं, उससे यह फोन पतले बेजल्स का नजर आता है।
वनप्लस वी फोल्ड में 5 कैमरा दिए जा सकते हैं। बाहर की ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। जिसमें 48 मेगापिक्सल के 2 सेंसर होंगे। पहला मेन कैमरा होगा, जबकि दूसरा अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस होगा। साथ में 64 एमपी का टेलिफोटो लेंस दिया जाएगा। बाहर की तरफ डिस्प्ले में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा, जबकि अंदर वाले डिस्प्ले में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा।
इस फोल्ड को क्वॉलकॉम के सबसे पावरफुल प्रोसेसर ‘स्नैपड्रैगन 8 जेन 2′ प्रोसेसर की ताकत दी जा सकती है। फोन में 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज होगा। यह 67वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। 4800एमएएच की बैटरी डिवाइस में होगी और यह एंड्रॉयड 13 ओएस पर काम करेगा।