OnePlus जल्द ही मार्केट में अपना नया टैबलेट OnePlus Pad लेकर आ रही है। इस टैबलेट को बाजार में फरवरी में पेश किया गया था, लेकिन उस वक्त कीमत का खुलासा नहीं हुआ था। अब भारत में OnePlus Pad की कीमत आखिरकार सामने आ गई है। OnePlus का पहला टैबलेट देश में दो कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा। इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है। यहां हम आपको वनप्लस टैबलेट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
OnePlus Pad की कीमत और उपलब्धता
OnePlus Pad के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है। वहीं 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है। यह टैबलेट 28 अप्रैल से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। बैंक ऑफर के तहत ग्राहकों को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 2 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। कलर ऑप्शन के लिए यह सिंगल हेलो ग्रीन कलर में उपलब्ध होगा।
OnePlus Pad के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो OnePlus Pad में 11.61 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2800 x 2000 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 144Hz, आस्पेक्ट रेशियो 7:5 और ब्राइटनेस 500 निट्स तक है। OnePlus का यह टैबलेट ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर से लैस है। यह एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OxygenOS 13.1 UI पर काम करता है।
कैमरा सेटअप के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। OnePlus Pad में 9,510mAh की बैटरी दी गई है जो कि 67W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह सिर्फ 60 मिनट्स में 90 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। OnePlus Pad में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई 6, ब्लूटूथ v5.3, बीएलई और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। इस टैबलेट में 12GB LPDDR5 RAM और 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज दी गई है।