OnePlus Ace 2 Pro में मिलेगी 16GB रैम, Snapdragon 8 Gen 2 चिप! Geekbench पर धांसू स्पेसिफिकेशन का खुलासा

0
OnePlus Ace 2 Pro में मिलेगी 16GB रैम, Snapdragon 8 Gen 2 चिप! Geekbench पर धांसू स्पेसिफिकेशन का खुलासा

OnePlus Ace 2 Pro को OnePlus की ओर से अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। लेकिन पिछले कई दिनों से आ रहे लीक्स और अपडेट्स इसके जल्द लॉन्च का इशारा कर रहे हैं। अब फोन बेंचमार्क प्लेटफॉर्म पर भी स्पॉट किया गया है जिससे एक और बार इसके लॉन्च नजदीक होने का पता चलता है। OnePlus Ace 2 Pro को गीकबेंच वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। फोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलने वाला है, जैसा कि लिस्टिंग इशारा करती है। इसके अलावा भी कई और स्पेक्स यहां क्लियर हो जाते हैं। आईए जानते हैं OnePlus Ace 2 Pro के कुछ स्पेसिफिकेशन।

OnePlus का अपकमिंग फ्लैगशिप OnePlus Ace 2 Pro गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। टिप्स्टर अभिषेक यादव (@yabhishekhd) ने इसकी गीकबेंच लिस्टिंग को अपने Twitter हैंडल पर शेयर किया है। फोन Geekbench 6 पर स्पॉट हुआ है। मॉडल नम्बर PJA110 के साथ डिवाइस को Ace 2 Pro बताया गया है। यहां पर कंफर्म हो जाता है कि Ace 2 Pro में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट देखने को मिलने वाला है। इसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 3.19GHz बताई गई है।

OnePlus Ace 2 Pro के स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी कई और बातें यहां पता चलती हैं। लिस्टिंग बताती है कि फोन 16GB रैम से लैस होगा। यह एंड्रॉयड 13 के साथ आने वाला है। टॉप पर ColorOS 13.1 की स्किन देखने को मिल सकती है। चीन से भी एक जाने माने टिप्स्टर Digital Chat Station ने फोन के बारे में कुछ और खुलासे किए हैं। गीकबेंच लिस्टिंग को शेयर करते हुए टिप्स्टर ने बताया है कि इसमें 24GB LPDDR5X रैम वेरिएंट भी आएगा और स्टोरेज में 16GB के साथ 512GB स्पेस, जबकि 24GB रैम के साथ 1TB तक स्पेस दिया जा सकता है।

इसके अलावा Ace 2 Pro में 1.5K डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। साथ ही इसमें 150W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जा सकता है। बेंचमार्क स्कोर्स की बात करें तो फोन ने सिंगल कोर में 1574 पॉइंट्स स्कोर किए हैं। जबकि मल्टी कोर टेस्ट में यह 5071 पॉइंट्स स्कोर करने में कामयाब रहा है। अफवाह है कि यह रियर में 50 मेगापिक्सल मेन लेंस के साथ आ सकता है। जबकि बैटरी के लिए 5000mAh कैपिसिटी बताई गई है। अब देखना होगा कि OnePlus Ace 2 Pro लॉन्च के समय ये कयास कितने सही साबित होते हैं।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments