इससे पहले डिजिटल चैट स्टेशन ने बताया था कि फोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। यह स्मार्टफोन 150W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है। कंपनी इसका 100W चार्जिंग वाला वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है, जो 5 हजार एमएएच बैटरी को पावर देगा। रिपोर्ट्स पर भरोसा किया जाए तो OnePlus Ace 2 Pro में 1.5K रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले दिया जाएगा, यह वही डिस्प्ले होगा जो ओपो रेनो 10 प्रो+ फोन में था। डिस्प्ले में कर्व्ड ऐजेस और स्लिम बेजेल्स होंगे। इस स्क्रीन की सप्लाई BOE द्वारा की जाएगी।
OnePlus Ace 2 Pro के कैमरा स्पेसिफिकेशंस को लेकर भी जानकारी सामने आ चुकी है। कहा जाता है कि इसमें 50MP IMX890 मेन रियर कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। फोन में कुल 3 कैमरा होंगे, लेकिन दो और सेंसर कौन से होंगे, इसकी जानकारी अभी नहीं है। ऐसे और अपडेट्स पाने के लिए गैजेट्स 360 के साथ जुड़े रहें।