OnePlus कथित तौर पर OnePlus 12 पर काम कर रही है। बीते हफ्ते OnePlus 12 के रेंडर्स लीक हुए थे। अब इस आगामी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस लीक हुए हैं। टिप्सटर स्टीव हेमरस्टोफर (ऑनलीक्स) ने स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया है। OnePlus 12 दिसंबर में दस्तक दे सकता है जो कि OnePlus 11 का अपग्रेड होगा। यहां हम आपको वनप्लस 12 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
OnePlus 12 की लीक स्पेसिफिकेशंस
टिप्सटर के अनुसार, OnePlus 12 में 6.7 इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका रेजोल्यूशन 2K और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसमें एडेप्टिव रिफ्रेश रेट के लिए LTPO टेक्नोलॉजी होगी। लीक हुए रेंडर्स से खुलासा होता है कि स्क्रीन के पास थिन बैजेल्स और सेंटर अलाइंड पंच होल होगा। आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन कुछ डिजाइन बदलावों के साथ आएगा।
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो OnePlus 12 में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लैंस और OIS के साथ 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा जो कि 3x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। इसमें हैसलब्लैड कैमरा सिस्टम मिलेगा।
OnePlus 12 में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया जाएगा, जिसे अक्टूबर में Qualcomm समिट में पेश किया जाएगा। स्टोरेज की बात करें तो फोन में 16GB LPDDR5x RAM और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज दी जाएगी। नेक्स्ट जनरेशन का फ्लैगशिप स्मार्टफोन 5,400mAh की बैटरी से लैस होगा जो कि 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में नया वनप्लस स्मार्टफोन Android 14 OS पर बेस्ड होगा।