OnePlus के टीजर से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि “फोटो में OnePlus 11 कॉन्सेप्ट की इंजीनियरिंग का पता चलता है, जिसमें आइस ब्लू पाइपलाइन्स उभर कर आ रही हैं। OnePlus 11 कॉन्सेप्ट की पाइपलाइन एक बोल्ड और फ्यूचरिस्टिक यूनिबॉडी ग्लास डिजाइन से प्रेरित है।
वनप्लस 11 कॉन्सेप्ट फोन के डिजाइन को फ्लोइंग बैक के तौर पर जाना जाता है। हालांकि इस फोन के बारे में काफी कम जानकारी है। OnePlus ने यह भी खुलासा नहीं किया है कि टीजर में नजर आने वाली पाइपलाइन्स क्या काम करती हैं, लेकिन जल्द ही इसके बारे में पता चल जाएगा। जी हां वनप्लस 11 कॉन्सेप्ट को 27 फरवरी को बार्सिलोना, स्पेन में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में पेश किया जाएगा।
अब तक टीज और लीक हुआ OnePlus 11 Concept फोन का लुक काफी हद तक Nothing Phone 1 जैसा लगता है। वैसे दोनों फोन के डिजाइन अलग-अलग हैं। ऐसा लग रहा है कि OnePlus 11 कॉन्सेप्ट में एक लिट-अप बैक होगा। वहीं Nothing Phone 1 एक ग्लिफ इंटरफेस के साथ आता है जो यूजर्स को स्पेसिफिक कॉन्टैक्ट्स और नोटिफिकेशन के लिए फोन के रियर पैनल पर लाइट इफेक्ट को बदलने की सुविधा देता है। हालांकि यह नहीं पता है कि वनप्लस 11 कॉन्सेप्ट के रियर की लाइट एक जैसी रहेगी या नहीं।