लुधियाना (The News Air) लुधियाना के ग्यासपुरा सुआ रोड पर गैस रिसाव कांड में मरे गोयल करियाना स्टोर के तीन सदस्यों का आज अंतिम संस्कार ग्यासपुरा के शमशान घाट में किया गया। मरने वालों में सौरव,पत्नी प्रीति और सास कमलेश शामिल है। मरने वाले तीनों को मुखाग्नी डेढ़ वर्ष के बेटे युग ने दी।
अब युग का पालन पोषण उसके चाचा गौरव और चाची करेगी। गौरव की सेहत स्टेबल होने के बाद उसे सिविल अस्पताल से छुट्टी मिल गई। तीनों के शवों का पोस्टमार्टम करवा शव सीधा शमशान घाट लाए गए। मरने वाले मरने वाले सभी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले थे और पिछले 22 सालों से पंजाब में ही रह रहे थे। सौरव का एक डेढ़ वर्ष का बच्चा है।

अंतिम रस्में अदा करता छोटा भाई गौरव।
गमगीन माहौल में इलाका निवासियों और राजनीतिक शख्सियतों ने परिवार के साथ संवेदना व्यक्ति की। शमशान घाट में हर आंख नम थी। डेढ़ वर्ष के युग को पता भी नहीं कि उसके सिर से माता-पिता दोनों का साया उठ गया है। परिवार के रो-रो कर बुराहाल है। इलाके के लोगों में इंडस्ट्री वेस्ट सीवरेज में डालने वालों के खिलाफ गुस्सा है।
कल सुबह 7.15 बजे हुआ हादसा
गैस रिसाल कांड उस समय हुआ जब सौरव अपनी दुकान के बाहर सीवरेज जाम होने के कारण उसमें डंडा मार रहा था। अचानक से सीवरेज से गैस लीक होने लगी। इस बीच सौरव को संभलने का मौका नहीं मिला। सौरव को गिरा देख उसकी पत्नी प्रीति उसे बचाने आए लेकिन वह भी गैस की चपेट में आकर गिर गई।
सौरव की माता कमलेश दुकान के पास ही अंदर खड़ी थी कि अचानक वह भी जमीन पर गिर गई। जो कोई भी दुकान में दूध लेने ग्राहक आया वहीं बेसुध होकर गिर गया। इस हादसे में कुल 11 लोगों की मौत हो गई है। सौरव का भाई गौरव भी जब परिवार के तीनों सदस्यों को जमीन पर गिरा देख बचाने आया तो वह भी बेसुध हो गया।
केन्द्र और राज्य सरकार ने मृतक परिवारों को दी राहत
बता दें इस हादसे के बाद मृतकों के लिए केन्द्र सरकार और पंजाब सरकार दोनों ने 2 लाख रुपये राहत राशि घोषित की। वहीं घायल है उन्हें केन्द्र सरकार 50 हजार रुपये देगी। इस हादसे पर दुख जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी टवीट किया है। बीते कल गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ संवेदना व्यक्त की।