Valentine’s Day: दुनिया भर के कपल्स आज वेलेंटाइन डे (Valentine’s Day) को धूमधाम से मना रहे हैं। वे अपने प्यार का इजहार फूलों, चॉकलेट्स और अन्य रोमांटिक तरीकों से कर रहे हैं। इस खास मौके पर एक अनोखी ‘वैलेंटाइन डे एग्रीमेंट‘ सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है। यह समझौता एक पति-पत्नी (Husband-Wife) के बीच हुआ है। इसमें दोनों ने घर के नियमों को परिभाषित किया है, ताकि वे अपनी शादी में शांति बनाए रख सकें और रिश्ते को मजबूत कर सकें।
500 रुपये के स्टांप पेपर पर किया गया अनुबंध
यह समझौता 500 रुपये के स्टांप पेपर पर किया गया है। इसमें दोनों के लिए घर के नियमों का उल्लेख है। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के एक जोड़े अनाया (Anaya) और उनके पति शुभम (Shubham) की शादी के दो साल हो गए हैं। दोनों ने यह निर्णय लिया कि वे आपस में होने वाली तकरारों से बचने और प्यार को फिर से जगाने के लिए एक औपचारिक समझौता तैयार करेंगे।
समझौते में लिखा है, “वेलेंटाइन के इस अवसर पर शुभम (पार्टी 1) और अनाया (पार्टी 2) कुछ घर के नियमों का उल्लेख करेंगे, ताकि शादी के बाद लगातार हो रही बहसों से बचा जा सके और जो प्यार लंबे समय से पार्टी 1 की ट्रेडिंग के जुनून की वजह से प्रभावित हुआ है, उसे फिर से जीवित किया जा सके।”
क्रिप्टो ट्रेडिंग से जुड़े अनोखे नियम
इस मजेदार वेलेंटाइन समझौते में दोनों के दैनिक जीवन की समस्याओं का हल बड़े ही हास्यपूर्ण तरीके से दिया गया है। शुभम की क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency Trading) की आदत को लेकर कई नियम शामिल हैं। समझौते में उल्लेख किया गया है कि शुभम को डिनर टेबल पर ट्रेडिंग मार्केट्स के बारे में बात करने से बचना होगा, बेडरूम की शिष्टाचार बनाए रखनी होगी और व्यक्तिगत पल में कैपिटल गेंस/लॉस की चर्चा नहीं करनी होगी।
साथ ही शुभम को अनाया को ‘माय ब्यूटीकॉइन’ और ‘माय क्रिप्टोपाई’ जैसे नामों से संबोधित करने से भी मना किया गया है। इसके अलावा, रात 9 बजे के बाद ट्रेडिंग ऐप्स का इस्तेमाल और यूट्यूब (YouTube) पर कॉइन रिसर्च वीडियो (Coin Research Videos) देखने से भी मना किया गया है।
पत्नी के लिए भी बनाए गए नियम
अनाया के लिए भी कुछ नियम तय किए गए हैं। उन्हें शुभम के घरवालों से उसकी शरारतों की शिकायत नहीं करनी होगी। बहस के दौरान शुभम की पूर्व प्रेमिका का जिक्र नहीं करना होगा। महंगे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स (Skincare Products) और देर रात के खाने के ऑर्डर से बचना होगा।
नियम तोड़ने पर सजा भी तय!
समझौते में यह भी उल्लेख किया गया है कि यदि कोई पार्टी इन नियमों का उल्लंघन करती है तो उसे दंडित किया जाएगा। समझौते के अनुसार, “इन नियमों का पालन न करने पर संबंधित पार्टी को 3 महीने तक घरेलू कामों जैसे कपड़े धोने, टॉयलेट साफ करने, किराना खरीदने आदि का जिम्मा उठाना होगा।”
सोशल मीडिया पर वायरल
यह समझौता सोशल मीडिया (Social Media) पर जंगल की आग की तरह फैल गया है। लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। किसी ने इसे ‘शादी बचाने का बेस्ट तरीका’ बताया तो किसी ने कहा कि ‘अब शादी में भी अनुबंध जरूरी हो गया है!’