जम्मू-कश्मीर, 16 अक्टूबर (The News Air): जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा आज सुबह 11.30 बजे नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाएंगे। कार्यक्रम से जुड़ी हर जानकारी…
-उमर अब्दुल्ला आज लेंगे जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनियता की शपथ।
-साढ़े 11 बजे शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में लगभग 9 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है।
-मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे। कुछ राज्यों के मुख्यमंत्री और प्रतिनिधि भी इस समारोह में शामिल होंगे। -द्रमुक नेता कनिमोझी के भी कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधि, NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले और CPI नेता डी राजा जम्मू-कश्मीर के मनोनीत मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए श्रीनगर पहुंचे।
India Block leaders @yadavakhilesh, @supriya_sule, Prakash Karat, @KanimozhiDMK, @ComradeDRaja, and others have arrived in Srinagar for tomorrow’s oath-taking ceremony with Party President Dr. Farooq Abdullah and Chief Minister designate @OmarAbdullah! pic.twitter.com/6dWz55aeWt
— JKNC (@JKNC_) October 15, 2024
उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की मजार-ए-अनवर पर पुष्पांजलि अर्पित की।
Chief Minster designate @OmarAbdullah offered Fatiha khawani at Mazarat-e-Anwar of Sher-e-Kashmir and Madar-e-Meharban at Qaid Mazar, Naseem Bagh, Srinagar ahead of Swearing-in-ceremony. pic.twitter.com/jzKSmZ1rLK
— JKNC (@JKNC_) October 16, 2024
-श्रीनगर में कुछ ही देर में शुरू होगा शपथ ग्रहण समारोह।
-शपथ ग्रहण समारोह के लिए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी श्रीनगर पहुंचे।
-उमर अब्दुल्ला की सरकार को बाहर से समर्थन दे सकती है कांग्रेस।
श्रीनगर एयरपोर्ट पर नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi और कांग्रेस महासचिव श्रीमती @priyankagandhi का आत्मीय स्वागत।
श्री राहुल गांधी और श्रीमती प्रियंका गांधी जी आज जम्मू-कश्मीर सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
???? जम्मू-कश्मीर pic.twitter.com/qMB4Q8S4Su
— Congress (@INCIndia) October 16, 2024