Olympic 2036 Bid India: भारत ने ओलंपिक खेलों की मेजबानी की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (International Olympic Committee – IOC) के समक्ष ओलंपिक 2036 (Olympics 2036) की मेजबानी के लिए अपनी आधिकारिक दावेदारी पेश कर दी है। यह पहली बार है जब भारत ने किसी ओलंपिक संस्करण की मेजबानी के लिए आधिकारिक स्तर पर प्रयास किया है।
मंगलवार को स्विट्जरलैंड (Switzerland) के लूजान (Lausanne) में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने IOC अधिकारियों से मुलाकात की और भविष्य के ओलंपिक आयोजन के लिए भारत की रुचि को औपचारिक रूप से दर्ज किया। इस प्रतिनिधिमंडल में भारतीय ओलंपिक संघ (Indian Olympic Association) की अध्यक्ष पीटी ऊषा (PT Usha), केंद्रीय खेल मंत्रालय (Ministry of Sports) और गुजरात सरकार (Gujarat Government) के वरिष्ठ प्रतिनिधि शामिल थे। उन्होंने अहमदाबाद (Ahmedabad) को संभावित मेजबान शहर के रूप में प्रस्तावित किया है।
इस बैठक का समय भी बेहद खास रहा क्योंकि हाल ही में IOC ने घोषणा की थी कि वह आगामी ओलंपिक आयोजनों के मेजबानों की चयन प्रक्रिया को अस्थायी रूप से रोक रहा है। ऐसे में भारत की यह सक्रियता वैश्विक खेल जगत में उसकी गंभीरता और रणनीतिक सोच को दर्शाती है।
पीटी ऊषा ने इस मुलाकात को “सार्थक और सकारात्मक” बताया और सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि, “भारत में ओलंपिक का आयोजन न केवल एक भव्य खेल आयोजन होगा बल्कि यह देशवासियों के लिए पीढ़ियों तक प्रभाव छोड़ने वाला क्षण होगा।”
भारत की नजर अब 2036 के ओलंपिक (Olympics 2036) पर है, क्योंकि 2032 के आयोजन की मेजबानी पहले ही ब्रिसबेन (Brisbane) को मिल चुकी है। अगर भारत को मेजबानी मिलती है, तो यह देश के खेल इतिहास में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर होगा और देश को वैश्विक खेल मानचित्र पर नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।