नई दिल्ली, 17 सितंबर, (The News Air): इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर को दो विदेशी ब्रोकरेज फर्मों ने ‘Buy’ रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। इस खबर के चलते कंपनी के शेयर आज 17 सितंबर को शुरुआती कारोबार में 5% तक बढ़ गए। बोफा सिक्योरिटीज (BofA Securities) और गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) दोनों ने ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों से शानदार रिटर्न मिलने की उम्मीद जताई है। BofA सिक्योरिटीज ने ओला इलेक्ट्रिक के शेयर को 145 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो इसमें सोमवार के बंद भाव से करीब 35% तेजी की संभावना जताता है।
वहीं, गोल्डमैन सैक्स ने भी इस शेयर को खरीदने की सलाह देते हुए 160 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जिससे निवेशकों को 50% तक की संभावित बढ़त मिल सकती है।
ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में पिछले कुछ समय से गिरावट देखने को मिली है। यह शेयर 157 रुपये के रिकॉर्ड हाई स्तर से अब 30% नीचे कारोबार कर रहा है। ऐसे में इन नए प्राइस टारगेट्स से शेयर में एक बार फिर से हलचल बढ़ सकती है।
BofA सिक्योरिटीज का क्या है कहना
BofA सिक्योरिटीज के मुताबिक, भारत के टू-व्हीलर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक व्हीकल का योगदान अभी 6.5% है। इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत अब पेट्रोल स्कूटर्स से भी कम हो गई है, जो EV मार्केट के लिए अहम मोड़ साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि ओला इलेक्ट्रिक ने इस सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत की है और प्रोडक्ट पोर्टफोलियो, फंडिंग एक्सेस और ब्रांड डिस्ट्रीब्यूशन जैसे मुख्य पहलुओं को अच्छे से संभाल लिया है। ब्रोकरेज को साल 2028 तक EV के पेनट्रेशन रेट के 18% और 2030 तक 25% तक पहुंचने का अनुमान है।
Goldman Sachs की क्या है राय
गोल्डमैन सैक्स का भी मानना है कि ओला इलेक्ट्रिक को भारत की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में लंबी अवधि में स्थायी बढ़त मिल सकती है। उन्होंने अनुमान लगाया है कि वित्त वर्ष 2024 से 2030 के बीच कंपनी की रेवेन्यू 40% CAGR की दर से बढ़ सकती है, जिससे कंपनी 2030 तक सब्सिडी के बिना भी फ्री कैश फ्लो के स्तर पर ब्रेक-ईवन तक पहुंच सकती है।
साथ ही, कंपनी का EBITDA मार्जिन 11.9% और RoIC 27% तक पहुंच सकता है। हालांकि, कॉम्पिटीशन, इन-हाउस सेल मैन्युफैक्चरिंग का फ्यूचर, और डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर नेटवर्क जैसी Ola Electric के सामने कई संभावित चुनौतियां भी हैं।
सुबह 10 बजे के करीब, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर एनएसई पर 4.60 फीसदी की तेजी के साथ 112.55 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।