नई दिल्ली,17 जुलाई (The News Air): ओमान में बड़ा हादसा हो गया है। यहां से एक ऑयल टैंकर समुद्र के रास्ते से यमन जा रहा था। इस दौरान अचानक समुद्र के बीच पहुंचने के बाद मौसम और पानी के बहाव में परिवर्तन के बाद अचानक ऑयल टैंकर समुद्र में ही पलट गया। टैंकर में कुल 16 क्रू मेंबर तैनात थे। इनमें 13 भारतीय भी शामिल हैं। रेस्क्यू टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है।
13 भारतीय और 13 श्रीलंका के थे क्रू मेंबर्स
ओमान में कॉमोरेस के झंडे वाले तेल के टैंकर प्रेस्टीज फालकन के दल में कुल 16 लोग सवार थे। इनमें 13 भारतीय थे जबकि तीन साथी श्रीलंका से थे। जहाज ओमानी बंदरगाह दुकम के पास से रास मदरका से 25 समुद्री मील दूर जाकर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर पलटने के साथ सभी क्रू मेंबर्स गहरे पानी में खो गए।
ओमान में कॉमोरेस के झंडे वाले तेल के टैंकर प्रेस्टीज फालकन के दल में कुल 16 लोग सवार थे। इनमें 13 भारतीय थे जबकि तीन साथी श्रीलंका से थे। जहाज ओमानी बंदरगाह दुकम के पास से रास मदरका से 25 समुद्री मील दूर जाकर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर पलटने के साथ सभी क्रू मेंबर्स गहरे पानी में खो गए।