Bittu Bajrangi: हरियाणा पुलिसको बड़ी सफलता मिली है। नूंह में हिंसा भड़काने के आरोपी बिट्टू बजरंगी को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।बिट्टू बजरंगी पर भड़काऊ भाषम देने का आरोप लगा है। नूंह में हुई हिंसा वाले दिन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इसमें बिट्टू बजरंगी ने कहा था कि, “ये बोलेंगे कि बताया नहीं कि हम ससुराल आए और मुलाकात नहीं हुई, फूल माला तैयार रखना, जीजा आ रहे हैं। बिल्कुल 150 गाडियां हैं।”
नूंह में हुई थी हिंसा
गौरतलब है कि हरियाणा के नूंह में हिंदू संगठनों ने हर साल की तरह इस बार भी 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया था। प्रशासन से इसकी इजाजत भी ली गई थी। लेकिन बृजमंडल यात्रा के दौरान इस पर पथराव हो गया था। देखते ही देखते यह दो समुदायों की हिंसा में बदल गई। माहौल इतना गर्म हो गया कि सैकड़ों कारों को आग लगा दी गई। साइबर थाने पर भी हमला किया गया.।फायरिंग भी हुई. पुलिस पर भी हमला हुआ। नूंह के बाद सोहना में भी पथराव और फायरिंग हुई। वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. इसके बाद हिंसा की आग नूंह से फरीदाबाद-गुरुग्राम तक फैल गई।
बिट्टू बजरंगी ने हथियार के सवाल पर कही थी ये बात
जब बिट्टू बजरंगी से पूछा गया था कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यात्री हथियार लिए नजर आ रहे हैं। इस पर बजरंगी ने कहा, ‘कुछ लोगों के पास हथियार थे, लेकिन वे सभी लाइसेंसी थे। और जो तलवारें हम रखते हैं उनका इस्तेमाल पूजा के लिए, शादियों के लिए, अनुष्ठानों के लिए किया जाता है। उनका इस्तेमाल हत्याओं के लिए नहीं किया जाता है।’
इन धाराओं के तहत मामला हुआ दर्ज
वहीं नूंह हिंसा मामले में बजरंग दल के बिट्टू बजरंगी को CIA तावडू ने गिरफ्तार किया है। दरअसल, नूंह के थाना सदर में विभिन्न धाराओं के तहत बिट्टू बजरंगी पर मामला दर्ज किया गया था। एएसपी उषा कुंडू की शिकायत पर बिट्टू बजरंगी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बताते चलें कि नूंह हिंसा मामले में बिट्टू बजरंगी पर यह धाराएं 148,149,332,353,186,395,397,506,25,54,59 लगाई गई हैं। नूंह सदर थाने में मुकदमा नंबर 413 उसके खिलाफ दर्ज किया गया था।