नई दिल्ली 10 जुलाई (The News Air): नीट-यूजी पेपर मामले में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है. इसमें पेपर लीक पर जवाब दिया है. एनटीए ने कहा है कि सभी राज्यों में पेपर लीक नहीं हुआ है. पूरी परीक्षा को रद्द नहीं किया जाना चाहिए. यह व्यापक नहीं है. परीक्षा की गरिमा प्रभावित नहीं हुई है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपने हलफनामे में कहा है, सिस्टमैटिक फेलियर नहीं हुआ है.गोधरा में ओएमआर शीट का कोई मसला सामने नहीं आया है.
नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने मंगलवार को एक अभ्यर्थी समेत दो लोगों को पटना से गिरफ्तार किया था. इस तरह सीबीआई अबतक 11 लोगों को अरेस्ट कर चुकी है. यह पहली बार है जब सीबीआई ने इस मामले में किसी अभ्यर्थी को अरेस्ट किया है. आरोपी नालंदा का रहने वाला है.
पेपर लीक मामले में सीबीआई ने अबतक बिहार से 8 और गुजरात के लातूर और गोधरा से एक-एक व्यक्ति को अरेस्ट किया है. इसके साथ ही देहरादून से भी एक व्यक्ति को अरेस्ट किया है.