NSA Ajit Doval on Pakistan-China : भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल (Ajit Doval) ने बुधवार को चीन (China), अमेरिका (USA), ब्रिटेन (UK), जापान (Japan), सऊदी अरब (Saudi Arabia), संयुक्त अरब अमीरात (UAE), रूस (Russia) और फ्रांस (France) सहित कई देशों के समकक्ष अधिकारियों से बातचीत कर पाकिस्तान (Pakistan) और उसके कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में चल रहे आतंकी ढांचे के खिलाफ भारत की कार्रवाई की विस्तृत जानकारी साझा की।
इस दौरान, उन्होंने चीनी विदेश मंत्री वांग यी (Wang Yi) से भी बात करते हुए स्पष्ट कर दिया कि भारत का तनाव बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन अगर पाकिस्तान उकसावे की नीति अपनाता है, तो भारत पूरी तैयारी के साथ जवाब देगा। अधिकारियों ने बताया कि यह बातचीत भारत द्वारा हाल ही में नौ स्थानों पर चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद हुई, जिसमें आतंकी शिविरों को सटीकता से निशाना बनाया गया।
डोभाल ने अपने समकक्षों को बताया कि भारत की कार्रवाई सटीक, संयमित और गैर-उकसावे वाली थी। इस बातचीत के दौरान अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो (Marco Rubio), ब्रिटेन के एनएसए जोनाथन पॉवेल (Jonathan Powell), सऊदी अरब के मुसैद अल ऐबन (Musaed Al Aiban), यूएई के एचएच शेख तहनून (HH Sheikh Tahnoun), जापान के मसाताका ओकानो (Masataka Okano) और रूस के सर्गेई शोइगु (Sergei Shoigu) से संपर्क किया गया। साथ ही फ्रांस (France) के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) के राजनयिक सलाहकार से भी वार्ता की गई।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री (Vikram Misri) ने एक संयुक्त ब्रीफिंग में जानकारी दी कि ऑपरेशन सिंदूर में नौ आतंकी ठिकानों को सटीक हमलों के जरिए ध्वस्त किया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई की पृष्ठभूमि में पहलगाम (Pahalgam) में हुआ वह आतंकी हमला था, जिसमें आतंकियों ने पीड़ितों को उनके परिवार के सामने बेहद क्रूरता से गोली मार दी थी। इस अमानवीय हरकत का मकसद कश्मीर (Kashmir) की शांति भंग करना था।
डोभाल ने स्पष्ट किया कि भारत की नीति स्पष्ट है—शांति के पक्ष में रहते हुए भी यदि कोई देश उकसावे की कार्रवाई करता है, तो भारत पूरी ताकत के साथ जवाब देने को तैयार है। आने वाले दिनों में एनएसए डोभाल अपने समकक्षों से और भी संपर्क करेंगे ताकि भारत की नीति और स्थिति पर वैश्विक समर्थन सुनिश्चित किया जा सके।






