अब अक्षय कुमार से टकराएंगे प्रभास, ‘राजा साब’ की रिलीज डेट आई सामने,

0

Prabhas And Akshay kumar Film Clash: प्रभास इन दिनों ‘कल्कि 2898 एडी’ की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं. ये फिल्म दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. इस फिल्म की सक्सेस के बीच उनकी अगली फिल्म पर अपडेट आ गया है. प्रभास की अगली फिल्म ‘राजा साब’ है, जिसको लेकर वो लंबे समय से चर्चा में बने हुए हैं. आए दिन इस फिल्म से जुड़ी कोई न कोई जानकारी सामने आती रहती है. इसी बीच मेकर्स ने एक 45 सेकेंड का टीजर वीडियो रिलीज करके फिल्म से प्रभास की पहली झलक दिखा दी है. साथ ही ये भी बताया दिया है कि ये फिल्म कब रिलीज होगी.

सामने आए वीडियो में प्रभास हाथों में फूलों का गुलदस्ता लिए बाइक पर बैठकर एंट्री करते नजर आ रहे हैं. अब तक हम लोगों ने प्रभास को एक्शन फिल्मों में ही देखा है. हालांकि, इस फिल्म के जरिए अब वो कुछ नया ट्राई करने जा रहे हैं. ये एक हॉरर-कॉमेडी-रोमांटिक फिल्म है. यानी प्रभास ऑडियंस को हंसाएंगे भी और रुलाएंगे भी. ये फिल्म 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसी डेट पर अक्षय कुमार की भी एक फिल्म रिलीज होने वाली है. यानी दोनों बड़े एक्टर्स के बीच क्लैश देखने को मिलेगा. अक्षय की वो फिल्म कौन सी है इस बारे में आगे बताते हैं, लेकिन उससे पहले ये जान लेते हैं कि ‘राजा साब’ किन-किन भाषाओं में रिलीज होने वाली है.

पैन इंडिया फिल्म होगी ‘राजा साब’

‘बाहुबली’ की सफलता ने प्रभास को पैन इंडिया स्टार बना दिया. उसके बाद वो जो फिल्में लेकर आते हैं वो सभी पैन इंडिया होती हैं. ‘राजा साब’ पर भी ये बात लागू होती है. ये पिक्चर तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिन्दी भाषा में रिलीज होने वाली है. इस पिक्चर को मारुति ने डायरेक्ट किया है.

‘राजा साब’ का अक्षय की जिस फिल्म से क्लैश होने वाला है वो ‘जॉली एलएलबी 3’ है. हाल ही में पिंकविला की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि ‘जॉली एलएलबी’ के मेकर्स ने इस फिल्म की तीसरी किश्त को 10 अप्रैल 2025 को रिलीज करने का फैसला किया है. हालांकि, अभी इस चीज का ऑफिशियल ऐलान तो नहीं है, लेकिन रिपोर्ट में ऐसा बताया गया कि पहले इस डेट पर यश की ‘टॉक्सिक’ आने वाली थी, लेकिन फिर कहा गया कि ‘टॉक्सिक’ की रिलीज में देरी होगी. इसलिए ‘जॉली एलएलबी 3’ के मेकर्स ने इस डेट को अपने लिए लॉक कर लिया.

बहरहाल, ‘जॉली एलएलबी’ फ्रेंचाइजी की लोगों के बीच तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इसके पहले पार्ट में अरशद वारसी दिखे थे और फिर दूसरे में अक्षय. लेकिन तीसरे पार्ट में मेकर्स दोनों को एक साथ लेकर आ रहे हैं. अब ऐसे में देखना होगा कि अक्षय vs प्रभास के बीच इस भिड़ंत में बॉक्स ऑफिस पर जीत किसकी होती है.

बड़े बजट की फिल्म है टॉक्सिक

‘राजा साब’ एक बिग बजट फिल्म है. कथित तौर पर इस फिल्म को बनाने में मेकर्स तकरीबन 200 करोड़ रुपये खर्च रहे हैं. प्रभास के साथ बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी इस फिल्म में खास रोल में नजर आने वाले हैं. निधि अग्रवाल और रिद्धी कुमार इस फिल्म की फीमेल लीड हैं.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments