नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (The News Air) दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब लोगों को कच्ची कॉलोनियों में बिजली कनेक्शन के लिए डीडीए से एनओसी लेने की जरूरत नहीं होगी। इस बाबत प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिये साझा करते हुए सीएम आतिशी ने कहा कि, भाजपा शासित डीडीए द्वारा कच्ची कॉलोनियों में बिजली कनेक्शन के लिए एनओसी की अनिवार्यता से लोग दर दर भटकने और रिश्वत देने को मजबूर थे। लेकिन दिल्ली के 1731 कच्ची कॉलोनियों में बिजली का मीटर लगवाने के लिए लोगों की अब किसी भी प्रकार के एनओसी की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि, कच्ची कॉलोनियों में बिना एनओसी 15 दिन में बिजली कनेक्शन मिलेगा।
सीएम आतिशी ने कहा कि, भाजपा की डीडीए ने कच्ची कॉलोनियों के लोगों को परेशान करने की कितनी भी कोशिशें करें लेकिन अरविंद केजरीवाल जी के मार्गदर्शन में सब नाकाम होंगी।
सीएम आतिशी ने कहा कि, दिल्ली में 1731 कच्ची कॉलोनियाँ है। 10 साल पहले तक इन कच्ची कॉलोनियों का बहुत बुरा हाल होता था। यहाँ नेता वोट मांगने तो जाते थे लेकिन जब सरकार बनती थी तो इन कच्ची कॉलोनियों में न तो सड़कें बनाई जाती थी, न पानी-सीवर की लाइनें डाली जाती थी।
लेकिन पिछले 10 साल से जबसे दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी, अरविंद केजरीवाल जी की सरकार बनी; कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में हर संभव सहूलियत देने का काम किया गया। चाहे सड़कें बननी हो, पानी-सीवर की लाइन डलनी हो और काफ़ी विकास पिछले 10 साल में कच्ची कॉलोनियों में हुआ।
सीएम आतिशी ने साझा करते हुए कहा कि, “पिछले एक साल से कच्ची कॉलोनी में रहने वाले दिल्ली के लोग बिजली कनेक्शन के लिए दर-दर भटक रहे है, ठोकरें खा रहे है। क्योंकि भाजपा शासित केंद्र सरकार की डीडीए ने एक ऑर्डर निकाला कि कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को तभी बिजली का कनेक्शन मिलेगा, जब वो डीडीए से एनओसी लेकर आते है; लिखित में लेकर आते है की वो एरिया लैंड पूलिंग के क्षेत्र में नहीं आता है।”
इसका नतीजा ये हुआ कि, पिछले एक साल से दिल्ली की 1731 कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोग जब बिजली के मीटर के लिए अप्लाई करते तो उन्हें दर-दर भटकना पड़ता, एनओसी के लिए भागना पड़ता और एनओसी लेने के लिए जगह-जगह रिश्वत देनी पड़ रही थी।
सीएम आतिशी ने कहा कि, “मेरे पास बतौर ऊर्जा मंत्री और मुख्यमंत्री स्वरूप विहार एक्सटेंशन, वेस्ट कमल विहार, मोहन गार्डन, विपिन गार्डन, नवादा एक्सटेंशन सहित कई इलाकों से कई लोग अपनी शिकायतें लेकर आए। जिन्होंने अपनी समस्याएं हमारे सामने रखी।”
उन्होंने कहा कि, “मुझे आज ये बताते हुए खुशी है कि, दिल्ली सरकार ने ये फैसला लिया है कि, 1731 कच्ची कॉलोनियों में बिजली का मीटर लगवाने के लिए किसी भी प्रकार के एनओसी की जरूरत नहीं होगी। यानी अगर कोई भी व्यक्ति जो इन कॉलोनियों में रहता है वो बिजली के मीटर के लिए आवेदन कर सकता है और उन्हें डिस्कॉम्स द्वारा निर्धारित 15 दिन के समय के भीतर बिजली कनेक्शन मिलेगा।”
सीएम आतिशी ने कहा कि, भाजपा की डीडीए ने दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को परेशान करने की कितनी भी कोशिश कर ली लेकिन अरविंद केजरीवाल जी के मार्गदर्शन में दिल्ली की सरकार कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को परेशान नहीं होने देगी। बिजली कंपनियों को आदेश दे दिए गए है कि, अब कच्ची कॉलोनियों मीटर लगाने के लिए किसी भी एनओसी की जरूरत नहीं होगी।