Priyanka Gandhi Bihar Rally : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम नरेंद्र मोदी और एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को अब एक नया “अपमान मंत्रालय” बना लेना चाहिए।
प्रियंका गांधी ने सोमवार को साहरसा और लखीसराय में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं।
‘हर बात पर अपमान, तो मंत्रालय बना लें’
प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री हर बात में विपक्ष पर ‘देश का अपमान’ करने का आरोप लगाते हैं। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री विकास की बात करने के बजाय हर विपक्षी नेता पर देश का अपमान करने का आरोप लगाते हैं। अगर यही उनका मुख्य काम है, तो एक ‘अपमान मंत्रालय’ ही बना लीजिए।”
‘ब्रिटिश राज गया, अब मोदी राज है’
कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी सरकार बेरोजगारी और गरीबी जैसे असली मुद्दों से ध्यान भटका रही है। उन्होंने कहा, “जब भी प्रधानमंत्री से कोई सवाल पूछा जाता है, वो या तो विदेश यात्रा पर होते हैं या फिर यह कहते हैं कि सब लोग उनका अपमान कर रहे हैं। बिहार के नौजवानों के सवालों का जवाब कोई नहीं देता।”
प्रियंका ने कहा, “पहले अंग्रेज़ों का राज था, अब मोदी राज है। तब सवाल पूछने पर गोली मिलती थी, अब धमकी मिलती है। लेकिन जवाब आज भी नहीं मिलता।” उन्होंने अग्निपथ योजना को लेकर भी सरकार पर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया।
‘बिहार अब दिल्ली से चल रहा है’
प्रियंका ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “अब बिहार सरकार नीतीश कुमार नहीं, बल्कि दिल्ली से चल रही है। बिहार की जनता से उनका रिश्ता अब सिर्फ़ नाम का रह गया है।” उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार ने 20 सालों में न उद्योग दिए, न रोज़गार, इसलिए बिहार के युवाओं को केरल और जम्मू-कश्मीर जाकर काम करना पड़ रहा है।
’65 लाख नाम वोटर लिस्ट से हटाए’
प्रियंका गांधी ने एक गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि बिहार में 65 लाख नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए हैं। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ़ चुनावी नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक अधिकारों को छीनने की साज़िश है। अगर आपका वोट गया, तो आपका नागरिक अधिकार गया।”
‘पैसे लो, पर वोट मत दो’
प्रियंका ने मंच से जनता से अपील करते हुए कहा, “अगर वे (NDA) चुनाव से पहले 10,000 रुपये देने आएं तो ले लो, वो तुम्हारा ही पैसा है। लेकिन वोट मत देना। अपने बच्चों का भविष्य याद रखना।”
मुख्य बातें (Key Points):
- प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए “अपमान मंत्रालय” बनाने की सलाह दी।
- उन्होंने कहा- “पहले ब्रिटिश राज था, अब मोदी राज है”, जहां सवाल पूछने पर धमकी मिलती है।
- बिहार में वोटर लिस्ट से 65 लाख नाम काटे जाने का गंभीर आरोप लगाया।
- लोगों से कहा- “पैसे लो, पर वोट मत दो, वो तुम्हारा ही पैसा है।”






