अब चुनावी रण के लिए जम्मू-कश्मीर तैयार, जानें- पांच साल में क्या कुछ बदला

0

Jammu Kashmir Assembly Polls: चुनाव आयोग आज तीन बजे हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के लिए तारीखों का ऐलान करने वाला है। यह ऐलान जम्मू-कश्मीर के संदर्भ में हटकर है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से कहा था कि वो 30 सितंबर तक हर हाल में चुनावी प्रक्रिया पूरी करे। 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू कश्मीर को राज्य से केंद्रशासित प्रदेश का दर्जा मिला। इसे लेकर जबरदस्त विरोध भी हुआ। लेकिन अब चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में 2019 के बाद क्या कुछ बदलाव हुआ है उसके बारे में जानना भी जरूरी है।

2014 में हुए थे आखिरी चुनाव

जम्मू-कश्मीर में इससे पहले साल 2014 में चुनाव कराए गए थे। यानी कि 10 साल बाद चुनाव होने जा रहा है। लेकिन 2014 के मुकाबले 2024 में काफी फर्क है। मसलन तब 83 सीटों के लिए चुनाव कराए गए थे। लेकिन अब 90 सीटों के लिए मतदान होगा। पहले जिस दल के पास सत्ता की कमान होती थी उसके पास असीमित शक्तियां होती थीं। लेकिन अब उसमे बदलाव हो चुका है। दिल्ली की तरह उपराज्यपाल के पास ज्यादा शक्तियां होंगी।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments