नई दिल्ली,03 जनवरी (The News Air): अब केवल राशन और सामान ही नहीं, इमरजेंसी में एंबुलेंस भी 10 मिनट में आपके घर पहुंचेगी। फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato की सहायक कंपनी Blinkit ने अपनी नई इमरजेंसी एंबुलेंस सेवा लॉन्च की है। इस सेवा की शुरुआत हरियाणा के गुरुग्राम से की गई है और इसे जल्द ही देश के अन्य शहरों में भी लागू किया जाएगा।
Blinkit के CEO और फाउंडर अलबिंदर ढींडसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस नई सेवा की घोषणा की। उन्होंने कहा, “यह सेवा हमारा पहला कदम है, जो शहरों में तेज और भरोसेमंद एंबुलेंस सेवा प्रदान करेगी।”
कैसे करें बुकिंग? : Blinkit ऐप के जरिए आप बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) से लैस एंबुलेंस बुक कर सकते हैं। शुरुआती चरण में गुरुग्राम में 5 एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई हैं। इस सेवा का विस्तार जल्द ही अन्य शहरों में किया जाएगा।
एंबुलेंस में क्या सुविधाएं होंगी? : Blinkit की एंबुलेंस में मरीजों की आपातकालीन जरूरतों को पूरा करने के लिए आधुनिक उपकरणों से लैस किया गया है, जैसे:
- ऑक्सीजन सिलिंडर
- ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफ्रिब्रिलेटर (AED)
- स्ट्रेचर और मॉनिटर
- सक्शन मशीन
- जरूरी दवाइयां और इंजेक्शन
प्रत्येक एंबुलेंस में एक पैरामेडिक, एक असिस्टेंट, और एक प्रशिक्षित ड्राइवर मौजूद रहेगा।
सस्ती और प्रभावी सेवा: कंपनी के फाउंडर ने कहा, “यह सेवा मुनाफे के लिए नहीं, बल्कि जनता को सस्ती और प्रभावी हेल्थकेयर सेवा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। हमारा लक्ष्य इस पहल को अगले दो वर्षों में देश के सभी बड़े शहरों तक पहुंचाना है।”
Blinkit ने दिखाई नई दिशा: कई बार क्विक डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स को सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ा है। लेकिन Blinkit ने इस पहल के जरिए अन्य कंपनियों को नई दिशा दिखाई है। यह सेवा न केवल समय की बचत करेगी बल्कि इमरजेंसी के समय मरीजों के लिए जीवन रक्षक साबित होगी।