Nothing की ओर से इसका बहुचर्चित अपकमिंग स्मार्टफोन Nothing Phone (2) जल्द ही लॉन्च होने वाला है। यह फोन भारत में भी बहुत जल्द लॉन्च हो सकता है। इस फोन को इन गर्मियों में ही लॉन्च किया जाना है, जिसकी घोषणा कंपनी कर चुकी है। फोन इसके पुराने मॉडल से कहीं अधिक बेहतर अपग्रेडेड स्पेसिफिकेशंस लेकर आएगा, जैसा कि कंपनी की ओर से कहा गया है। Nothing Phone (2) का भारत लॉन्च Flipkart पर कंफर्म हो गया है। आइए आपको बताते हैं फोन के बारे में लेटेस्ट अपडेट।
Nothing Phone (2) का लॉन्च ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart के माध्यम से कंफर्म हो गया है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म ने Nothing के फाउंडर और CEO, Carl Pie के द्वारा किए गए ट्वीट को शेयर किया है जिसमें फोन का लॉन्च कंफर्म कर दिया गया है। यहां पर जो अपडेट शेयर किया गया है उसमें साफ पता चलता है कि फोन Snapdragon 8 सीरीज के प्रोसेसर के साथ आने वाला है। यानि कि नए Nothing Phone में दमदार परफॉर्मेंस कम कीमत में देखने को मिल सकती है।
Nothing Phone (2) को लेकर कयास है कि यह Snapdragon 8+ Gen 1 SoC के साथ आ सकता है। अभी तक फोन के डिजाइन और स्पेक्स के बारे में बहुत अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यह पहले की तरह LED Glyph डिजाइन के साथ आ सकता है। फोन को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) पर देखा जा चुका है। जिससे पता चलता है कि फोन भारत में भी जल्द लॉन्च हो सकता है। एक टिप्स्टर ने इसे मॉडल नंबर के साथ देखा था और इस स्मार्टफोन को BIS सर्टिफिकेशन मिलने का दावा किया था।
नथिंग फोन (2) के लिए जो अपडेट्स लगातार सामने आ रहे हैं, उन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फोन बहुत ही जल्द स्मार्टफोन मार्केट में दस्तक दे सकता है। लेकिन अभी तक इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में बहुत कम जानकारी उपलब्ध है। संभावना है कि कंपनी जल्द ही इसके स्पेसिफिकेशंस से धीरे-धीरे करके पर्दा उठाना शुरू कर सकती है।