Nokia 110 4G, Nokia 110 2G इनबिल्ट UPI ऐप के साथ लॉन्च, जानें प्राइस और स्पेसिफिकेशंस

0
Nokia 110 4G, Nokia 110 2G इनबिल्ट UPI ऐप के साथ लॉन्च, जानें प्राइस और स्पेसिफिकेशंस

पिछले कुछ वर्षों में स्मार्टफोन्स की बिक्री तेजी से बढ़ने के कारण फीचर फोन्स का मार्केट घटा है। इस सेगमेंट में कभी बड़ी हिस्सेदारी रखने वाले Nokia ब्रांड की लाइसेंसी HMD Global ने Nokia 110 4G और Nokia 110 2G को भारत में लॉन्च किया है। इन फोन्स में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ऐप इनबिल्ट है। इसके अलावा इनमे वायरलेस FM रेडियो के लिए सपोर्ट दी गई है।

Nokia 110 4G में HD वॉयस कॉलिंग सपोर्ट है और यह सिंगल चार्ज में 12 दिन तक चल सकता है। इन दोनों फोन्स में 1.8 इंच QQVGA डिस्प्ले और IP52 वॉटर रेजिस्टेंस के साथ पोलीकार्बोनेट नैनो बिल्ड है। Nokia 110 4G को आर्कटिक पर्पल और मिडनाइट ब्लू कलर्स में उपलब्ध कराया गया है और इसका प्राइस 2,499 रुपये है। Nokia 110 2G को चारकोल और क्लाउडी ब्लू कलर्स में1,699 रुपये में खरीदा जा सकता है। इनकी बिक्री नोकिया की वेबसाइट, ऑनलाइन चैनल्स और रिटेल पार्टनर्स के जरिए की जाएगी।

Nokia 110 4G, Nokia 110 2G के स्पेसिफिकेशंस

ये दोनों फोन Series 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं और इनमें 1.8 इंच QVGA डिस्प्ले है। इनमें वायर्ड और वायरलेस मोड के साथ FM रेडियो उपलब्ध है। इसके साथ ही इनमें इनबिल्ट UPI ऐप है जिससे स्कैन और भुगतान करने की सुविधा मिलती है। इनमें MP3 प्लेयर भी दिया गया है। Nokia 110 4G में नैनो SIM के लिए और Nokia 110 2G में मिनी SIM कार्ड के लिए सपोर्ट है। Nokia 110 4G में HD वॉयस कॉलिंग के फीचर के साथ ही 3.5 mm हेडफोन जैक और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी है। इन दोनों फोन में 32 GB तक की बढ़ाई जा सकने वाली स्टोरेज है।

इन फोन्स में बैक पर QVGA कैमरा दिया गया है। इनमें एक माइक्रो USB पोर्ट और सिंगल स्पीकर के साथ माइक्रोफोन भी है। Nokia 110 4G की 1,450 mAh की बैटरी आठ घंटे तक का टॉक टाइम देती है और यह सिंगल चार्ज में 12 दिन तक चल सकती है। Nokia 110 2G की बैटरी 1,000 mAh की है। Nokia 110 4G का वजन 94.5 ग्राम और Nokia 110 2G का 79.6 ग्राम का है। पिछले महीने कंपनी ने Nokia G42 5G स्‍मार्टफोन को लॉन्च किया था। यह नोकिया का पहला 5जी स्मार्टफोन है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments