“जनता को सरकार पर भरोसा, गुमराह करने के लिए अविश्वास प्रस्ताव” : लोकसभा में अमित शाह

0
"जनता को सरकार पर भरोसा, गुमराह करने के लिए अविश्वास प्रस्ताव" : लोकसभा में अमित शाह

नई दिल्ली: लोकसभा में मणिपुर के मुद्दे पर विपक्षी दलों की तरफ से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि यह अविश्वास प्रस्ताव देश में विपक्ष का असली चरित्र दिखाएगा. उन्होंने कहा कि यूपीए का चरित्र अपनी सरकार बचाने के लिए भ्रष्टाचार करना है.शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने परिवारवाद और तुष्टीकरकण को हटाकर विकास को प्राथमिकता दिया. उन्होंने कहा कि न जनता को अविश्वास है न सदन को. प्रधानमंत्री 24 घंटे में 17 घंटे काम करते हैं. लगातार दो बार दो तिहाई बहुमत से हम जीतकर आए हैं. 

अमित शाह ने कहा कि आजादी के बाद पीएम मोदी की सरकार ही ऐसी है जिसने सबसे ज्यादा लोगों का भरोसा जीता. पीएम मोदी जनता के बीच सबसे लोकप्रिय नेता हैं…पीएम मोदी देश की जनता के लिए अथक प्रयास करते हैं. वह बिना एक भी छुट्टी लिए दिन में लगातार 17 घंटे काम करते हैं. लोग उन पर भरोसा करते हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि वे (यूपीए) कहते रहते हैं कि वे किसानों का कर्ज माफ कर देंगे. हम सिर्फ कर्ज माफ करने में विश्वास नहीं रखते, बल्कि ऐसी व्यवस्था बनाने में विश्वास रखते हैं, जहां किसी को कर्ज लेना ही न पड़े.  उन्होंने कहा कि हमने किसानों को जो दिया है वह मुफ्त नहीं है, बल्कि हमने उन्हें आत्मनिर्भर बनाया है.

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी सरकार ने कुछ ऐतिहासिक फैसले लिए और वंशवाद एवं भ्रष्टाचार को खत्म किया. यूपीए का चरित्र सत्ता की रक्षा करना है लेकिन एनडीए सिद्धांत की रक्षा के लिए लड़ता है.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments