नई दिल्ली, 28 दिसंबर (The News Air) मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए संकट के समय 21 वर्षीय युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। यह शतक न केवल टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण था, बल्कि इसे खास बनाने के लिए स्टैंड्स में मौजूद उनके पिता का भावुक रिएक्शन भी रहा।
नीतीश ने अपने चौथे टेस्ट मैच में यह कारनामा किया। उनका यह पहला शतक है, जिसे उन्होंने मुश्किल हालातों में अर्धशतक से आगे बढ़ाते हुए शतक में तब्दील किया। नीतीश, ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
Father of Nitish Kumar Reddy said "It's a special moment for our family, first hundred". pic.twitter.com/95T3HreCTL
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 28, 2024
शतक के दौरान भावुक हुआ परिवार: नीतीश का यह शतक उनके परिवार के लिए भी यादगार रहा। स्टैंड्स में बैठे उनके पिता ने भावुकता के साथ बताया कि जब नीतीश 99 रन पर थे और मोहम्मद सिराज नॉन-स्ट्राइकर छोर पर थे, तब उन्हें गहरी चिंता हो रही थी। उन्होंने लड़खड़ाती आवाज़ में कहा, “बहुत टेंशन थी। सिराज स्ट्राइक पर थे और आखिरी विकेट बचा था। लेकिन जैसे ही नीतीश ने शतक पूरा किया, हमारी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।”
बारिश के ब्रेक के दौरान, एडम गिलक्रिस्ट ने स्टैंड में बैठे नीतीश के पिता से बातचीत की। उन्होंने कहा, “वह अंडर-14 और अंडर-15 से खेलता आ रहा है और आज इंटरनेशनल स्तर पर यह मुकाम हासिल किया। यह हमारे लिए खास पल है।”
इतिहास में नाम दर्ज : नीतीश कुमार रेड्डी ने इस शतक के साथ कई रिकॉर्ड तोड़े और नए कीर्तिमान स्थापित किए:
-
ऑस्ट्रेलिया में तीसरे सबसे युवा भारतीय शतकवीर:
- पहला स्थान: सचिन तेंदुलकर (1992, पर्थ, 18 साल 256 दिन)।
- दूसरा स्थान: ऋषभ पंत (2019, सिडनी, 21 साल 92 दिन)।
- तीसरा स्थान: नीतीश कुमार रेड्डी।
-
ऑस्ट्रेलिया में आठवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी:
- नीतीश ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर 127 रनों की साझेदारी की।
कठिन हालात में जड़ा शतक : यह पारी भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद खास रही। भारत का स्कोर 7 विकेट पर 131 रन था, और टीम पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था। ऐसे में नीतीश ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर टीम को संकट से उबारा।
नीतीश पर कोच गंभीर की प्रतिक्रिया : टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर, जिनकी नीतीश के चयन को लेकर आलोचना हुई थी, ने कहा, “नीतीश ने यह शतक केवल टीम के लिए नहीं बल्कि खुद को साबित करने के लिए भी लगाया। इस तरह की पारी दिखाती है कि वह भविष्य में भारतीय क्रिकेट का बड़ा नाम बनने वाले हैं।”
फैंस और क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएँ : नीतीश के इस प्रदर्शन पर फैंस और क्रिकेट दिग्गजों ने उन्हें सोशल मीडिया पर खूब सराहा। कई लोगों ने उनकी तुलना युवा सचिन तेंदुलकर से की।