नागपुर (The News Air): केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी धमकी मामले (Nitin Gadkari Threat Case) के मास्टरमाइंड अफसर पाशा (Afsar Pasha) को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मिली हुई जानकारी के मुताबिक, नागपुर पुलिस (Nagpur Police) की हिरासत में मौजूद अधिकारी पाशा नागपुर का रहने वाला था। अफसर पाशा आतंकवादी नेटवर्क का विस्तार करने के लिए 2003-2004 में मध्य नागपुर में रह रहा था। इस दौरान उनकी कुछ लोगों से मुलाकात हुई थी।
खबर के मुताबिक, अफसर पाशा बेलगांव जेल से लश्कर-ए-तैयबा का स्लिपर सेल चला रहा था। यह बात सामने आई है कि अफसर पाशा के कहने पर जयेश पुजारी ने नितिन गडकरी को धमकी दी थी। इतना ही नहीं, सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि अफसर पाशा ने 2005 में नागपुर से निकलने के बाद बेंगलुरु में आतंकी हमले को अंजाम दिया था।
मालूम हो कि, जयेश पुजारी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को दो बार फोन पर धमकी दी। उसने गडकरी से 100 करोड़ की फिरौती मांगी थी। जयेश ने बेलगाम जेल से नितिन गडकरी को धमकी दी थी। इसके बाद नागपुर पुलिस ने जयेश पुजारी को हिरासत में लिया है।