NIT Jalandhar & Hamirpur Recruitment 2023: डॉ. बी आर अंबेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जालंधर ने बहुत से नॉन-फैकल्टी पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. वहीं नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, हमीरपुर ने फैकल्टी के कई पद पर भर्ती निकाली है. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एनआईटी जालंधर की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – nitj.ac.in.
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, हमीरपुर की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – nith.ac.in.
जालंधर की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 105 नॉन-फैकल्टी पद भरे जाएंगे और हमीरपुर की रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 108 पद पर भती होगी.
वैकेंसी विवरण
एनआईटी जालंधर में निकले इन पद का विवरण इस प्रकार है.
टेक्निकल असिस्टेंट 23 पद
एसएएस असिस्टेंट – 1 पद
जूनियर इंजीनियर – 3 पद
सीनियर स्टेनोग्राफर – 2 पद
स्टेनोग्राफर – 2 पद
सीनियर असिस्टेंट – 6 पद
सीनियर टेक्नीशियन – 13 पद
टेक्नीशियन – 26 पद
जूनियर असिस्टेंट – 13 पद
ऑफिस अटेंडेंट – 16 पद
एनआईटी, हमीरपुर में निकले पद का विवरण इस प्रकार है.
कुल पद – 108
एसोसिएट प्रोफेसर – 20 पद
प्रोफेसर – 26 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर – 62 पद
क्या है पात्रता
इन पद पर अप्लाई करने के लिए शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, अनुभव वगैरह सब पद के हिसाब से अलग है. बेहतर होगा हर पद के बारे में डिटेल में जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. यहां आपको सभी डिटेल मिल जाएंगे.
आवेदन शुल्क कितना है
इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 500 रुपये देने होंगे.
सैलरी कितनी है
इन वैकेंसी के लिए सैलरी भी पद के हिसाब से अलग है. जैसे टेक्निकल असिस्टेंट के लिए सैलरी 35,400 से लेकर 1,12,400 रुपये तक है. यही सैलरी एसएएस असिस्टेंट और जूनियर इंजीनियर पद के लिए भी है. सीनियर स्टेनोग्राफर पद पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडे्टस को महीने के 29,200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये तक सैलरी मिल सकती है. इसी प्रकार बाकी पद के लिए भी सैलरी अच्छी है.