Nissan Motor की 9000 नौकरियां खत्म करने की तैयारी, ग्लोबल प्रोडक्शन में 20% की होगी कटौती

0

Nissan Motor Job Cut: जापान की कंपनी निसान मोटर ने आज 7 नवंबर को नौकरियों में कटौती का ऐलान किया है। इसके तहत कंपनी अपनी 9000 नौकरियों को खत्म करने जा रही है। इसके अलावा, कई कॉस्ट सेविंग उपायों की घोषणा भी की गई है। निसान मोटर ने इस वर्ष लगातार दूसरी बार अपने एनुअल आउटलुक में कटौती की है। कंपनी को चीन जैसे बड़े बाजारों में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इन वजहों के चलते कंपनी ने नौकरियों में कटौती का फैसला लिया है।

ग्लोबल प्रोडक्शन में 20% की होगी कटौती 

ऑटोमेकर ने यह भी कहा कि वह ग्लोबल प्रोडक्शन कैपिसिटी में 20% की कटौती करेगा। CEO मकोतो उचिदा ने अर्निंग स्टेटमेंट में कहा, “इन बदलाव उपायों का यह मतलब नहीं है कि कंपनी सिकुड़ रही है। निसान अपने बिजनेस को अधिक लचीला बनाने के लिए इसे रीस्ट्रक्चर करेगा। इसके साथ ही बिजनेस एनवायरनमेंट में बदलावों के लिए फौरन और फ्लेक्सिबल तरीके से रिस्पॉन्ड करने के लिए मैनेजमेंट को रीऑर्गेनाइज करेगा।”

निसान मोटर ने वित्तीय वर्ष के लिए अपने ऑपरेटिंग प्रॉफिट के पूर्वानुमान को 500 बिलियन येन से घटाकर 150 बिलियन येन ($974.98 मिलियन) कर दिया। जुलाई-सितंबर अवधि के लिए ऑपरेटिंग प्रॉफिट कुल 32.9 बिलियन येन रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि के 208.1 बिलियन येन से 85% कम है। वहीं, LSEG द्वारा आठ एनालिस्ट्स के सर्वे में 66.8 बिलियन येन का औसत अनुमान था।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments