Nirahua on Rahul Gandhi : भोजपुरी अभिनेता और भाजपा के पूर्व सांसद निरहुआ ने बिहार चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी, खेसारी लाल यादव और कांग्रेस पर बड़ा बयान दिया है। निरहुआ ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी बिहार में मछली पकड़ें तो बेहतर रहेगा, क्योंकि उनसे कुछ होने वाला नहीं है।
खेसारी पर राम मंदिर को लेकर साधा निशाना
निरहुआ ने भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “मैंने खेसारी लाल से कहा था कि आप हमारे प्रत्याशी का विरोध कीजिए, लेकिन राम मंदिर का विरोध कैसे कर सकते हैं? बिहार में अस्पताल बनाना चाहिए, यह कहना गलत नहीं है, लेकिन राम मंदिर का विरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा।”
‘कांग्रेस के पास कहने को कुछ नहीं बचा’
कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा पीएम मोदी को ‘झूठ का सरदार’ कहे जाने पर भी निरहुआ ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, “अब कांग्रेस के पास कहने को कुछ नहीं बचा है। चुनाव आते ही वे झूठ बोलना शुरू कर देते हैं। आज देखिए बिहार में कितना विकास हुआ है। पहले एयरपोर्ट की जो हालत थी, आज कितना बदल गया है।”
रवि किशन को धमकी पर ‘जंगल राज’ की याद दिलाई
बीजेपी सांसद रवि किशन को मिली धमकी पर निरहुआ ने कहा, “यही तो मैं कह रहा हूं, जब इनकी सरकार नहीं है, तब भी हमारे कलाकारों को धमकियां मिल रही हैं।” उन्होंने इसे ‘जंगल राज’ से जोड़ते हुए कहा कि बिहार की जनता अब इनके बहकावे में नहीं आएगी और एनडीए की सरकार फिर से बनेगी।
मुख्य बातें (Key Points):
- बीजेपी नेता निरहुआ ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा- ‘बिहार में मछली पकड़ें तो बेहतर’।
- खेसारी लाल यादव को सलाह दी कि अस्पताल की बात करें, लेकिन राम मंदिर का विरोध न करें।
- रवि किशन को मिली धमकी पर कहा- ‘इनकी सरकार नहीं है, तब भी धमकियां मिल रही हैं।’
- कांग्रेस अध्यक्ष के ‘झूठ का सरदार’ वाले बयान पर किया पलटवार।






