जालंधर (The News Air) अमेरिका में भारतीय दूतावास में पिछले दिनों हमला कर लगाई गई आग की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) करेगी। भारत से राष्ट्रीय जांच एजेंसी के 5 सदस्यों की टीम अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में जांच के लिए जाएगी। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि एजेंसी के सदस्यों को अमेरिका में भेजने की सारी कागजी कार्रवाई पूरी हो चुकी है और टीम 17 जुलाई को रवाना ह सकती है।
खालिस्तानी समर्थकों ने आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के कनाडा में मारे जाने के विरोध में अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास में 1 जुलाई की रात को हमला कर आग लगा दी थी। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था लेकिन सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा था। इसके बाद खालिस्तानी समर्थकों और सिख फॉर जस्टिस ने पोस्टर भी जारी किए थे ।
पोस्टरों पर भारतीय हाई कमिशनर समेत अन्य विदेश मंत्रालय के अधिकारियों की फोटो लगाकर उन्हें हत्या के लिए दोषी करार दिया था। खालिस्तानी समर्थकों ने ऐसे पोस्टर तीन देशों अमेरिका, कनाडा और इंग्लैंड में जारी किए थे। साथ ही इस पर यह भी लिखा था कि निज्जर की हत्या के विरोध में आठ जुलाई को कनाडा के मॉल्टन में फ्रीडम रैली निकाली जाएगी।
NIA जांच करेगी आगजनी करने वालों में खालिस्तानियों के साथ और कौन था
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के सदस्य अमेरिका के सैन फ्रासिस्को में पहुंचने के बाद यह पता लगाने की कोशश करेंगे कि भारतीय दूतावास पर हमला करने में सिर्फ खालिस्तानी समर्थक ही थे या फिर कोई और भी भारत विरोधी ताकत इनके पीछे थी। इसके साथ ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी के सदस्य हमले में शामिल लोगों के बारे में भी पता लगाएंगे। एजेंसी को शक है कि आगजनी के पीछे सिर्फ खालिस्तानी ही नहीं बल्कि कोई और भी शामिल है।