नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (The News Air): दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर उतर गए हैं. तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज के साथ शुरुआत की है.
18 Oct 2024 09:11 AM (IST)
नहीं दिखे ऋषभ पंत
ऋषभ पंत आज मैदान पर नहीं दिखे हैं. यानि उनकी चोट अभी तक ठीक नहीं हुई है. वहीं उनकी जगह विकेटकीपर ध्रुव जुरेल प्रैक्टिस करते हुए दिखे हैं. बता दें बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन ऋषभ पंत के घुटने पर चोट लग गई थी, जिसके कारण सूजन आ गया था.
18 Oct 2024 09:08 AM (IST)
तीसरे दिन कैसा रहेगा पिच?
बेंगलुरु में मौसम साफ है और पिच पर नमी काफी हद तक खत्म हो गई है. आज बैटिंग करना आसान रहेगा. हालांकि, पिच पर दरार आना शुरू हो गया है. इसलिए पिच पर अनइवेन बाउंस देखने को मिल सकता है.
18 Oct 2024 09:03 AM (IST)
मौसम अपडेट
बेंगलुरु में आज मौसम साफ है. धूप खिली हुई है. यानि मैच अपने तय समय से शुरू होगा.
18 Oct 2024 07:38 AM (IST)
तीसरे दिन भारत की रणनीति क्या होगी?
भारत की रणनीति तीसरे दिन न्यूजीलैंड के बचे हुए 7 बल्लेबाजों को जल्दी से जल्दी आउट करने की होगी, ताकि उसकी पहली पारी को 200 रन की लीड के अंदर समेटा जाए. अगर ऐसा हुआ तो टीम इंडिया के लिए मुकाबले में बाउंसबैक का मौका रहेगा.
18 Oct 2024 07:33 AM (IST)
बेंगलुरु का मौसम क्या कहता है?
बेंगलुरु में 18 अक्टूबर को आसमान में बादल छाए जरूर दिख सकते हैं पर उतनी बारिश के आसार नहीं है. दोपहर के वक्त हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है, पर उसका तीसरे दिन के खेल पर कोई असर पड़े, आसार कम हैं.
18 Oct 2024 07:28 AM (IST)
बेंगलुरु में तीसरे दिन होगी बारिश?
बेंगलुरु में क्या होगी बारिश? ये सवाल इसलिए क्योंकि ऐसा मालूम होता है कि टीम इंडिया को बेंगलुरु टेस्ट में अब अपनी मेहनत के साथ थोड़ी किस्मत की भी जरूरत पड़ेगी. और, वो किस्मत सिर्फ बारिश चमका सकती है. हालांकि, तीसरे दिन के खेल के दौरान ज्यादा बारिश के आसार हैं नहीं.