Delhi Blast Doctor Connection : दिल्ली के लाल किला ब्लास्ट की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इस ‘व्हाइट कॉलर टेरर नेटवर्क’ में अब एक और डॉक्टर का नाम सामने आया है, जिसे जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस डॉक्टर की दो दिन पहले ही शादी हुई थी।
दो दिन पहले हुई थी डॉ. सज्जाद की शादी
J&K पुलिस ने पुलवामा से डॉ. सज्जाद अहमद माला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। सज्जाद पर उस मॉड्यूल से जुड़े होने का शक है, जिसके तार दिल्ली ब्लास्ट से जुड़ रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि डॉ. सज्जाद की दो दिन पहले ही शादी हुई थी।
डॉ. सज्जाद ने जम्मू के बत्रा मेडिकल कॉलेज से MBBS किया है और हाल ही में फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी में सीनियर रेजिडेंट के तौर पर काम शुरू किया था।
डॉ. उमर की हो चुकी थी सगाई
इस जांच में दूसरा बड़ा नाम डॉ. उमर उन नबी का है, जो पुलवामा का रहने वाला है और जिसका नाम ब्लास्ट में इस्तेमाल हुई i20 कार से जुड़ा है। उमर के परिवार में भी मातम पसरा है। उसकी भाभी मुज़म्मिला ने मीडिया को बताया कि सुरक्षाबल उनके पति, देवर और सास को पूछताछ के लिए ले गए।
उन्होंने बताया कि उमर की सगाई हो चुकी थी, लेकिन शादी अभी बाकी थी। वह पिछले दो महीने से घर नहीं आया था और पढ़ाई में व्यस्त था। परिवार को यकीन नहीं हो रहा कि वह ऐसा कर सकता है।
डॉक्टरों का खतरनाक नेटवर्क
दिल्ली ब्लास्ट की जांच अब तक कई डॉक्टरों के इर्द-गिर्द घूम रही है:
- डॉ. आदिल अहमद: अनंतनाग मेडिकल कॉलेज का यह डॉक्टर सबसे पहले पकड़ा गया था, जिसके लॉकर से AK-47 राइफल मिली थी।
- डॉ. शाहीन शाहिद: लखनऊ की महिला डॉक्टर, जिसकी कार से फरीदाबाद में असॉल्ट राइफल मिली।
- डॉ. अहमद मोहियुद्दीन: चीन से पढ़ा यह डॉक्टर गुजरात में ‘रिसिन’ जैसा खतरनाक जहर बना रहा था।
- डॉ. मुजम्मिल शकील: फरीदाबाद से 2900 किलो विस्फोटक (अमोनियम नाइट्रेट) के साथ पकड़ा गया।
- डॉ. उमर उन नबी: दिल्ली ब्लास्ट में इस्तेमाल कार का मालिक।
- डॉ. सज्जाद अहमद: डॉ. उमर का दोस्त, जिसे अब हिरासत में लिया गया है।
जांच एजेंसियां मान रही हैं कि यह शिक्षित युवाओं का एक स्लीपर सेल नेटवर्क है, जिसे विदेशी हैंडलर चला रहे थे।
मुख्य बातें (Key Points):
- दिल्ली ब्लास्ट केस में J&K से डॉ. सज्जाद अहमद माला को हिरासत में लिया गया।
- डॉ. सज्जाद की दो दिन पहले ही शादी हुई थी और वह डॉ. उमर का करीबी दोस्त है।
- ब्लास्ट वाली कार के मालिक डॉ. उमर की भी सगाई हो चुकी थी, परिवार से पूछताछ जारी।
- इस ‘व्हाइट कॉलर टेरर नेटवर्क’ में अब तक 6 डॉक्टरों के नाम सामने आ चुके हैं।






