New Aadhaar App : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने एक नया आधार ऐप लॉन्च किया है, जिसका लंबे समय से इंतजार था। अब आपको हर जगह आधार कार्ड की फिजिकल कॉपी लेकर घूमने की जरूरत नहीं होगी। UIDAI ने अपने आधिकारिक ‘X’ अकाउंट पर इस ऐप के लॉन्च की जानकारी दी है और बताया है कि इसमें बेहतर सिक्योरिटी और कई नए फीचर्स दिए गए हैं।
बायोमेट्रिक लॉक करने की सुविधा
नए आधार ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अब आप मोबाइल से ही अपने आधार बायोमेट्रिक को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं। इसके लिए ऐप में एक आसान प्रोसेस दिया गया है, जो आपके डेटा को और सुरक्षित बनाता है।
फैमिली के आधार भी एक फोन में
यह ऐप परिवारों के लिए भी बहुत उपयोगी है। अब आप अपने फैमिली मेंबर्स के आधार कार्ड नंबर भी एक ही डिवाइस में सेव करके रख सकते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें ‘फेस ऑथेंटिकेशन’ का फीचर दिया गया है, ताकि कोई और इसका गलत इस्तेमाल न कर सके।
सिक्योरिटी हुई और बेहतर
प्ले स्टोर पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ऐप में डेट ऑफ बर्थ और आधार नंबर की सिक्योरिटी बढ़ाई गई है। अब आधार नंबर के सिर्फ आखिरी चार डिजिट और जन्म का साल ही नजर आएगा, जिससे प्राइवेसी बनी रहेगी।
आसानी से शेयर करें डिटेल्स
नए ऐप से आधार डिटेल्स शेयर करना भी आसान और सुरक्षित हो गया है। ‘सिलेक्टिव शेयर’ ऑप्शन के जरिए आप चुन सकते हैं कि कौन सी जानकारी शेयर करनी है और कौन सी नहीं। इसके बाद आप उस फाइल को मैसेज या ईमेल के जरिए भेज सकते हैं।
कहां से करें डाउनलोड?
यह ऐप एंड्रॉयड और iOS, दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है। आप इसे Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं। UIDAI ने अपने पोस्ट में इसका डायरेक्ट लिंक भी शेयर किया है।
मुख्य बातें (Key Points):
- UIDAI ने बेहतर सिक्योरिटी फीचर्स के साथ नया आधार ऐप लॉन्च किया है।
- अब मोबाइल से ही आधार बायोमेट्रिक को लॉक/अनलॉक किया जा सकता है।
- एक ही ऐप में परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड भी सेव किए जा सकते हैं।
- ‘सिलेक्टिव शेयर’ फीचर से आप चुन सकते हैं कि कौन सी जानकारी शेयर करनी है।






