नई दिल्ली, 4 जून (The News Air): लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है। शुरुआती रुझान भी आने लगे हैं। जिसमें बीजेपी बढ़त बनाए हुए हैं। हालांकि रुझानों में वाराणसी लोकसभा सीट पर बीजेपी को कांग्रेस उम्मीदवार पीछे छोड़ते दिख रहे हैं। शुरुआती रुझान में वाराणसी लोकसभा सीट पर पीएम मोदी पीछे चल रहे है। हालांकि अभी ये रुझान हैं।
छह हजार वोटों से पीछे
उत्तर प्रदेश की 80 सीटों का आना है रिजल्ट
उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर कुल 851 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। जिसमें बीजेपी ने 80 में से 75 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ा था। यूपी की इन 80 सीटों में से पीएम मोदी ने वाराणसी और राहुल गांधी ने रायबरेली की सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं।
पीएम मोदी ने यूपी की सबसे ज्यादा रैलियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस लोकसभा चुनाव में यूपी में सर्वाधिक 31 रैलियां की हैं। जिसमें वाराणसी भी शामिल है। पीएम मोदी ने नामांकन करने से पहले भी रोड शो निकाला था। जिसके बाद फिर से वाराणसी भगवामय हो गई थी। हालांकि आज जब रुझान सामने आए तो पीएम मोदी कुछ वक्त के लिए पीछे हो गए थे। ऐसे में अब सवाल उठता है कि पीएम मोदी वाराणसी में जीत का परचम लहरा पाएंगे या नहीं?