NEET UG 2024 Result इन स्टेप्स में सबसे पहले करें चेक | nta NEET UG 2024 Result to be out today 20 july at exams nta ac in NEET Check these steps first

0

नई दिल्ली, 20 जुलाई (The News Air): नीट यूजी 2024 परीक्षा के नतीजे दोपहर 12 बजे आज घोषित किए जाएंगे. एग्जाम में शामिल 23 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के नतीजे आज फिर से जारी किए जाएंगे. इससे पहले नीट यूजी का रिजल्ट 4 जून को घोषित किया गया था. पेपर लीक और परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर 18 जुलाई को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को एग्जाम सिटी और सेंटर वाइज परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों के नतीजे जारी करने के आदेश दिए थे.

मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ ने 18 जुलाई को सुनवाई के दौरान NTA को निर्देश देते हुए कहा था कि वह नीट यूजी परीक्षा में छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों को प्रकाशित करे और वह भी छात्रों की पहचान का खुलासा किए बिना. दोपहर 12 बजे एनटीए की वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड कर दिया जाएगा.

NEET UG 2024 Result ऐसे करें चेक
  • आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाएं.
  • यहां नीट यूजी 2024 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रोल नंबर के जरिए स्कोरकार्ड चेक करें.
कब होगी सुनवाई?

रिजल्ट जारी होने के बाद मामले में अगली सुनवाई 22 जुलाई को होनी है. एग्जाम सिटी और सेंटर वाइज रिजल्ट के आधार पर सुप्रीम कोर्ट मामले में अपना अंतिम फैसला सुना सकता है. वहीं अभ्यर्थी नीट यूजी परीक्षा को रद्द कर नए सिरे से एग्जाम आयोजित करने की मांग कर कर रहे हैं.

कब तक कितने हुए गिरफ्तार?

नीट यूजी पेपर लीक मामले में अब तक करीब 15 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. गिरफ्तार आरोपियों में कई अभ्यर्थी भी हैं, जो परीक्षा में शामिल हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार में परीक्षा से एक दिन पहले ही कई अभ्यर्थियों को पेपर मिले थे. पहले मामले की जांच बिहार आर्थिक अपराध इकाई कर रही थी, लेकन अब जांच सीबीआई के पास है.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments