NEET पेपर लीक के ‘मास्‍टरमाइंड’ का तेजस्वी यादव से कनेक्शन,

0
NEET पेपर

Deputy CM Vijay Sinha: NEET परीक्षा को लेकर जारी विवाद के बीच बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने नीट पेपर लीक के मास्टरमाइंड सिकंदर यादवेंदु के RJD नेता तेजस्वी यादव के साथ कनेक्शन पर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी के PS प्रीतम ने गेस्ट हाउस में आरोपी सिकंदर के लिए रूम बुक कराया था।

विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी के पीएस प्रीतम यादव और आरोपी सिकंदर के आपस में संबंध है।

विजय सिन्हा ने किए दावे

प्रेस कॉन्फ्रेंस में विजय सिन्हा ने कहा, “1 मई को तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम कुमार ने गेस्टहाउस कर्मी प्रदीप कुमार को फोन कर सिकंदर कुमार यादवेंदु के लिए कमरा बुक करने को कहा। 4 मई को कमरा बुक करने के लिए फिर से फोन किया गया। तेजस्वी यादव के लिए ‘मंत्री’ शब्द का इस्तेमाल किया गया।” उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि गेस्ट हाउस में रुकने के लिए आवंटन पत्र नहीं था, लेकिन लोग वहां पर रुके थे। उन्होंने कहा कि मामले में प्रीतम कुमार और तेजस्वी से CBI पूछताछ करेगी तो ये साफ होगा कि पेपर लीक में किसका हाथ है।

विजय सिन्हा ने यह भी कहा कि सिकंदर की पहुंच तेजस्वी के घर से लेकर बाहर तक थी। इस मामले में तेजस्वी यादव को जवाब देना चाहिए।

तीन अधिकारियों पर एक्शन

विजय सिन्हा ने बताया कि PWD के तीन अधिकारियों प्रदीप कुमार, धर्मेंद्र कुमार ध्रमकांत, उमेेश राय को लापरवाही और तथ्य को छुपाने के चलते सस्पेंड किया गया है। साथ ही पिछले एक साल में विभाग से जुड़े गेस्ट हाउस में रहने वालों की भी पूरी जानकारी ली जाएगी।

नीट परीक्षा पेपर लीक मामले में गिरफ्तार आरोपियों से हाल ही में की गई पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए। बड़ा खुलासा ये हुआ कि जिस होटल में आरोपी ठहरे थे उसके रजिस्टर में एक आरोपी ने अपने नाम के आगे मंत्री जी लिखवाया।

आरोपी छात्र का कबूलनामा

पेपर लीक मामले में आरोपियों ने कबूल किया है कि नीट एग्जाम से पहले उन्हें प्रश्नपत्र मिल गया था। आरोपी छात्र अनुराग यादव ने खुलासा किया कि उसके फूफा ने इसके लिए सेटिंग की थीं। आरोपियों ने एग्जाम से एक रात पहले उसे सभी प्रश्नों के जवाब रटवाए थे और वहीं 100 प्रतिशत वहीं सभी प्रश्न परीक्षा में आए भी थे।

 

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments