NCP Political Crisis: BJP में नेता 75 साल की उम्र में सेवानिवृत्त हो जाते हैं, अजित पवार ने ली शरद पवार पर चुटकी

0
NCP Political Crisis

मुंबई (The News Air): अजित पवार गुट बनाम शरद पवार गुट के बीच सियासी घमासान अपने चरम पर पहुंच गया है। दोनों तरफ से एक दूसरे पर जमकर बयानबाजी की जा रही है। इसी कड़ी में बांद्रा में अजित कैंप की बैठक में एनसीपी नेता और सूबे के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा, शरद पवार को अपना पद छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी में 75 साल की उम्र वाले नेता भी रिटायर हो जाते हैं। लेकिन एनसीपी में ऐसा कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा, लेकिन कुछ लोग ये बात नहीं समझते हैं। उन्होंने कहा कि हमने सुप्रिया सुले को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव मान लिया था लेकिन उसके बाद 2 मई को उन्होंने अपना इस्तीफा फिर से वापस ले लिया। 

वहीं अजीत पवार के इस बयान के बाद सुप्रिया सुले ने जवाब देते हुए कहा कि  रतन टाटा, अमिताभ बच्चन, वॉरन वफेट सब लोग बूढ़े हैं लेकिन फिर भी वो अपना काम कर रहे हैं। उन्होंने साफ़ कहा कि उनके पिता पर कोई सवाल न खड़ा करे।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments