नई दिल्ली,17 अप्रैल (The News Air) पाकिस्तान में सत्ताधारी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज को बड़ा झटका लगा है और उसे नेशनल असेंबली में दो सीटें गंवानी पड़ी हैं। दरअसल लाहौर हाईकोर्ट की पीठ ने पाकिस्तान पंजाब के गुंजरावाला और लोधरान से विजेता घोषित किए गए दो सांसदों के जीत का नोटिफिकेशन पर रोक लगा दी है।
लाहौर हाईकोर्ट के जस्टिस शाहिद करीम ने मंगलवार को यह आदेश दिया, जिसके तहत गुंजरावाला सीट से पीएमएलएन के सांसद अजहर कयूम नाहरा के निर्वाचन के खिलाफ पीटीआई समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार चौधरी बिलाल इजाज की याचिका को स्वीकार कर लिया।
पीटीआई समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने लगाए गड़बड़ी के आरोप
इजाज के वकील ने बताया कि उसके मुवक्किल को पहले 7,791 वोटों से विजेता घोषित किया गया था, लेकिन चुनाव आयोग ने नाहरा की अपील पर फिर से वोटों की गिनती की, जिसमें पीएमएलएन नेता नाहरा को 3,100 वोटों से विजेता घोषित किया गया। पीटीआई समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार के वकील ने बताया कि वोटों की दोबारा गिनती में करीब 10 हजार वोटों को कैंसिल किया गया। जस्टिस करीम ने कहा कि पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने वोटों की गिनती दोबारा करने के आदेश को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन बताया।
कई अन्य सीटों पर भी चल रही सुनवाई
वहीं लाहौर हाईकोर्ट की बहावलपुर बेंच ने पीएमएलएन के सांसद अब्दुल रहमान कानजु के निर्वाचन को रद्द करके पीटीआई समर्थित निर्दलीय राना फराज नून को विजेता घोषित किया। अब दोनों पीटीआई समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों को नेशनल असेंबली की शपथ दिलाई जा सकती है। ननकाना साहिब नेशनल असेंबली सीट से सांसद राना अरशद की जीत पर भी स्टे लगा दिया गया है। पीटीआई समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद आतिफ ने पीएमएलएन सांसद के खिलाफ याचिका दायर की थी। वहीं लाहौर नेशनल असेंबली सीट 130 पर पूर्व पीएम नवाज शरीफ की जीत को भी हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। पीटीआई समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. यासमीन राशिद ने यह याचिका दायर की है। डॉ. यासमीन का दावा है कि नतीजों में गड़बड़ी की गई।