Nawada Mob Lynching मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। बिहार के नवादा में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक ऐसी घटना घटी है, जहां सिर्फ साइकिल में हवा भरवाने की बात पूछने पर भीड़ ने एक शख्स को मौत के घाट उतार दिया। यह महज हत्या नहीं, बल्कि नफरत की ऐसी इंतहा है जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी।
‘पंचर पूछना बन गया गुनाह’
सोचिए, किसी की साइकिल का टायर पंचर हो जाए और वह किसी से मदद मांगे, तो क्या इसका अंजाम मौत हो सकता है? नवादा में मोहम्मद अतहर हुसैन के साथ यही हुआ। वह फेरी लगाकर कपड़े बेचने का काम करते थे। जब उन्होंने नशे में धुत कुछ युवकों से पंचर की दुकान का पता पूछा, तो उन दरिंदों ने उन्हें घेर लिया।
भीड़ ने पहले अतहर का नाम पूछा और नाम सुनते ही उन पर टूट पड़े। उन्हें जबरन साइकिल से उतारकर उनकी जेब से 8,000 रुपये लूट लिए गए। लेकिन दरिंदगी यहीं नहीं रुकी। उन्हें घसीटते हुए एक कमरे में ले जाया गया और हाथ-पैर बांध दिए गए।
‘धर्म की पहचान और पेट्रोल वाली दरिंदगी’
मरने से पहले अतहर ने जो बताया, वह किसी भी इंसान का दिल दहला सकता है। हमलावरों ने उनकी पैंट उतारकर चेक किया कि वह Muslim हैं या नहीं। जब पुष्टि हो गई, तो उन्होंने उनके Private Part में पेट्रोल डाल दिया और लोहे की रॉड डाल दी।
हैरानी की बात यह है कि हमलावरों की संख्या 15 से 20 तक पहुंच गई थी, और वे बारी-बारी से उन पर अत्याचार करते रहे।
‘गर्म सरिये से दागा, प्लास से काटा कान’
हैवानियत का खेल यहीं खत्म नहीं हुआ। भीड़ ने गर्म लोहे की रॉड से उनके शरीर को कई जगह दागा, जिससे उनकी चमड़ी तक निकल गई। ईंट और लाठी-डंडों से इतना पीटा कि उंगलियां और हाथ टूट गए।
हद तो तब हो गई जब आरोपियों ने प्लास (Pliers) से उनका कान तक काट दिया और नाखून उखाड़ लिए। अतहर के छोटे भाई मोहम्मद साकिब ने बताया कि उनके भाई 10-12 साल से साइकिल पर फेरी लगाकर परिवार पाल रहे थे। इलाज के दौरान पावापुरी में उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
‘पत्नी की तहरीर पर 4 गिरफ्तार’
मृतक की पत्नी शबनम परवीन ने 10 लोगों को नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोनू कुमार, रंजन कुमार और श्री कुमार समेत 4 आरोपियों को Arrest कर लिया है। रोह थाना प्रभारी रंजन कुमार ने बताया कि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है और मामले में हत्या की धाराएं जोड़ी गई हैं।
जानें पूरा मामला
बिहार शरीफ के रहने वाले मोहम्मद अतहर हुसैन नवादा में अपने ससुराल के पास फेरी लगाकर कपड़े बेचते थे। साइकिल पंचर होने पर उन्होंने कुछ युवकों से मदद मांगी, जिसके बाद भीड़ ने धार्मिक नफरत के चलते उन्हें बंधक बनाकर अमानवीय यातनाएं दीं। भीड़ ने उनका धर्म पहचानने के लिए कपड़े उतारे और पेट्रोल डालकर जलाया, जिससे उनकी मौत हो गई।
मुख्य बातें (Key Points)
-
नवादा में साइकिल का पंचर पूछने पर मुस्लिम युवक की मॉब लिंचिंग।
-
भीड़ ने पैंट उतारकर धर्म चेक किया और प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डाला।
-
गर्म सरिये से दागा गया, प्लास से कान काटा और नाखून उखाड़ लिए।
-
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।






