Navjot Singh Sidhu Politics Return: पंजाब विधानसभा चुनाव में अभी वक्त है, लेकिन सियासी पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस के दिग्गज नेता नवजोत सिंह सिद्धू की राजनीति में वापसी को लेकर चल रही अटकलों के बीच उनकी पत्नी, नवजोत कौर सिद्धू ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जिसने पंजाब से लेकर दिल्ली तक सियासी गलियारों में भूचाल ला दिया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि सिद्धू की वापसी सिर्फ एक शर्त पर होगी—’सीएम फेस’। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने राजनीति में पैसों के खेल को लेकर एक बड़ा दावा भी कर दिया है।
CM बनने का रेट: 500 करोड़ की ‘अटैची’?
नवजोत कौर सिद्धू ने बेबाकी से कहा कि अगर कांग्रेस हाईकमान नवजोत सिंह सिद्धू को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करता है, तो वे तुरंत सक्रिय राजनीति में लौट आएंगे। लेकिन अगले ही पल उन्होंने एक कड़वी सच्चाई भी बयां कर दी।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ऐसा होना मुश्किल लगता है क्योंकि सीएम वही बनता है जो “500 करोड़ की अटैची” देता है। उन्होंने दावा किया कि उनके पास किसी पार्टी को देने के लिए इतने पैसे नहीं हैं और न ही उन्होंने कभी पैसों की राजनीति की है। उनका यह बयान पंजाब की राजनीति में बढ़ते धनबल की ओर सीधा इशारा है।
कांग्रेस में ‘एक अनार, सौ बीमार’ वाले हालात
पार्टी के भीतर चल रही कलह पर भी नवजोत कौर ने खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि सिद्धू भावनात्मक रूप से कांग्रेस और विशेषकर Priyanka Gandhi से जुड़े हुए हैं।
लेकिन समस्या यह है कि पंजाब कांग्रेस में मुख्यमंत्री बनने की होड़ मची है। उन्होंने खुलासा किया कि पार्टी के भीतर पहले से ही 5-5 नेता सीएम पद की दौड़ में हैं और जबरदस्त गुटबाजी चल रही है। ऐसे माहौल में सिद्धू जैसे सिद्धांतों वाले नेता के लिए रास्ता मुश्किल नजर आ रहा है।
पंजाब की बदहाल कानून व्यवस्था पर चिंता
राजनीतिक वापसी के अलावा, सिद्धू परिवार पंजाब के मौजूदा हालात को लेकर भी बेहद चिंतित है। नवजोत कौर ने राज्य की कानून व्यवस्था (Law and Order) पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज पंजाब में हर रोज कोई न कोई रो रहा है।
उन्होंने कहा, “पहले फिरौती के लिए कॉल आती थी, अब तो सीधे गोली मारी जाती है और हत्यारों का पता भी नहीं चलता।” डर के कारण बिजनेसमैन पंजाब छोड़कर जा रहे हैं। इन मुद्दों को लेकर उन्होंने राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा है।
बीजेपी में जाने के सवाल पर सस्पेंस
जब उनसे पूछा गया कि अगर BJP सिद्धू को सीएम फेस बनाती है तो क्या वे पाला बदलेंगे? इस पर नवजोत कौर ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि वह सिद्धू की तरफ से इस विषय पर कुछ नहीं कह सकतीं।
हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा कि सिद्धू में पंजाब को फिर से ‘गोल्डन स्टेट’ (Golden State) बनाने की काबिलियत है और वे सिद्धांतों की राजनीति करते हैं। फिलहाल वे अपनी मौजूदा जिंदगी और अच्छी कमाई से संतुष्ट हैं।
रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग
इस सियासी हलचल के बीच उन्होंने एक धार्मिक और सामाजिक मांग भी रखी। उन्होंने मांग की है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘गुरु तेग बहादुर जी’ के नाम पर रखा जाना चाहिए, जो सिखों के नौवें गुरु थे।
मुख्य बातें (Key Points)
-
नवजोत कौर ने दावा किया कि सीएम बनने के लिए 500 करोड़ रुपये देने पड़ते हैं।
-
सिद्धू तभी वापसी करेंगे जब उन्हें मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया जाएगा।
-
पंजाब कांग्रेस में सीएम पद के लिए 5 गुटों में खींचतान चल रही है।
-
पंजाब की बिगड़ती कानून व्यवस्था और पलायन पर गहरी चिंता जताई गई।






