जालंधर (The News Air) जालंधर लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू आज जालंधर आएंगे। जालंधर में शाम के समय वह कांग्रेस की प्रत्याशी कर्मजीत कौर चौधरी के पक्ष में प्रचार करेंगे। सिद्धू की शहर में आज जालंधर नॉर्थ और सेंट्रल विधानसभा क्षेत्रों में 2 जगह जनसभाएं रखी गई हैं।
शाम को साढ़े 6 बजे वह कांग्रेस विधायक बावा हेनरी के क्षेत्र नॉर्थ में पड़ते किशनपुरा, पृथ्वी नगर में जनसभा करेंगे। वहां पर लोगों से मिलेंगे और कांग्रेस प्रत्याशी कर्मजीत कौर के पक्ष में वोट की अपील करेंगे। इसके बाद सिद्धू साढ़े 7 बजे शहर की सबसे भीड़भाड़ वाली भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक) के पास रेडक्रॉस मार्केट में लोगों को संबोधित करेंगे।