Navjot Kaur Sidhu vs Sukhjinder Randhawa: पंजाब कांग्रेस में एक बार फिर सियासी घमासान तेज हो गया है। पार्टी के दिग्गज नेता और सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रंधावा ने नवजोत कौर को एक कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें उनके द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों पर सार्वजनिक माफी की मांग की गई है। यह पूरा मामला एक टीवी चैनल को दिए गए बयान से शुरू हुआ है, जिसने पंजाब की राजनीति में हलचल मचा दी है।
क्या है पूरा विवाद?
डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने हाल ही में एक चैनल को दिए इंटरव्यू में सुखजिंदर सिंह रंधावा पर सनसनीखेज आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि रंधावा के गैंगस्टरों के साथ संबंध हैं। इसके अलावा, नवजोत कौर ने यह भी आरोप लगाया कि रंधावा ने राजस्थान में कांग्रेस को हराने में भूमिका निभाई। इन बयानों के सामने आते ही पंजाब कांग्रेस की अंदरूनी कलह एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है।
रंधावा का पलटवार और लीगल नोटिस
सुखजिंदर रंधावा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इन्हें “बेबुनियाद, झूठा और उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने वाला” बताया है। उन्होंने नवजोत कौर सिद्धू को कानूनी नोटिस भेजकर 7 दिनों के भीतर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का अल्टीमेटम दिया है। नोटिस में साफ कहा गया है कि अगर वह ऐसा नहीं करती हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रंधावा का कहना है कि इस तरह के बयानों से उनकी राजनीतिक और सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है।
पहले भी विवादों में रही हैं नवजोत कौर
यह पहली बार नहीं है जब नवजोत कौर सिद्धू अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। इससे पहले उन्होंने एक विवादित बयान दिया था कि “500 करोड़ रुपये की अटैची देकर पंजाब में मुख्यमंत्री बनने की कोशिश की जा रही है।” इस बयान ने पंजाब से लेकर दिल्ली तक कांग्रेस हाईकमान में खलबली मचा दी थी।
इस बयान के बाद पार्टी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित भी कर दिया था। हालांकि, बाद में नवजोत कौर ने सफाई दी थी कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया था और उनकी मंशा किसी को नुकसान पहुंचाने की नहीं थी। उन्होंने कहा था कि “500 करोड़ रुपये की अटैची देकर पंजाब में मुख्यमंत्री बनने की उनकी हैसियत नहीं है।”
पंजाब कांग्रेस में बढ़ती दरार
यह ताजा विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब पंजाब में 2027 के विधानसभा चुनाव में कुछ ही समय बचा है। नवजोत कौर सिद्धू के बयानों ने पार्टी नेतृत्व को भी असमंजस की स्थिति में डाल दिया है। पहले से ही गुटबाजी का शिकार रही पंजाब कांग्रेस में इस नए विवाद ने तनाव को और गहरा कर दिया है।
‘मुख्य बातें (Key Points)’
-
सुखजिंदर रंधावा ने नवजोत कौर सिद्धू को कानूनी नोटिस भेजा है।
-
नवजोत कौर ने रंधावा पर गैंगस्टरों से लिंक और राजस्थान में कांग्रेस को हराने का आरोप लगाया था।
-
रंधावा ने आरोपों को झूठा बताते हुए 7 दिन में सार्वजनिक माफी की मांग की है।
-
इससे पहले नवजोत कौर को “500 करोड़ की अटैची” वाले बयान पर पार्टी से सस्पेंड किया गया था।






