NAVIN FLUORINE Q1 Result: कंपनी का मुनाफा घटकर 61.5 करोड़, आय बढ़कर हुई 491.1 करोड़ रुपये

0
Moneycontrol - Hindi Business News

NAVIN FLUORINE Q1 Result-केमिकल सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में शुमार होने वाली नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल लिमिटेड (Navin Fluorine International Ltd.) ने आज 31 जुलाई को अपने वित्त वर्ष 24 के पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिये। कंपनी को 61.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। कंपनी का मुनाफा अनुमान से कम रहा। स्ट्रीट को उम्मीद दी थी कि कंपनी को पहली तिमाही में 110 करोड़ रुपये का मुनाफा हो सकता है। वहीं पहली तिमाही के दौरान केमिकल कंपनी की आय भी अनुमान से कम रही। कंपनी को वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में 491 करोड़ रुपये की आय हुई। जबकि इसके 625 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था।

सालाना मुनाफे में गिरावट

सालाना आधार पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा घटकर 61.5 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 74 रहा।

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर 491.1 करोड़ रुपये रही जबकि पिछले वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में कंपनी की आय 397 करोड़ रुपये रही।

EBITDA में हुआ इजाफा

वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर बढ़कर 114.1 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में कंपनी का EBITDA 99 करोड़ रुपये रहा था।

नतीजों के बाद गिरा स्टॉक

आज यानी 31 जुलाई 2023 को नतीजे जारी होने के बाद दोपहर 3.19 बजे एनएसई पर Navin Fluorine का शेयर 0.26 प्रतिशत या 11 रुपये नीचे गिरकर 4260 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 4950 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 3764 रुपये रहा है। आज इंट्राडे में कंपनी के शेयर ने अब तक 4206.65 का लो और 4350.00 का हाई स्तर छुआ है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। The News Air की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments