चंडीगढ़, 1 दिसंबर (राज कुमार) आम आदमी पार्टी (‘आप’) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली में सिख धर्म के प्रमुख विद्वानों और इतिहासकारों का विशेष रूप से सम्मान किया। यह सम्मान उन्हें श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी समागमों को सफलतापूर्वक आयोजित करने में निभाई गई उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए दिया गया है।
जिन विद्वानों को सम्मानित किया गया, उनमें पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला से सिख विद्वान और जाने-माने इतिहासकार डॉक्टर परमवीर सिंह, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी से सिख सिद्धांतों पर गहरी पकड़ रखने वाले डॉक्टर अमरजीत सिंह, गुरमत कॉलेज की पूर्व प्रिंसिपल, गुरमत का प्रचार कर नई पीढ़ी को इससे जोड़ने वाली बीबी डॉक्टर जसवीर कौर, और शिरोमणि कमेटी में लंबे समय तक काम कर चुके सम्मानित विद्वान सिमरजीत सिंह कंग साहिब शामिल थे।
इस अवसर पर अरविंद केजरीवाल ने सम्मानित विद्वानों के साथ चर्चा की कि सरकार या पार्टी सिख धर्म के प्रचार-प्रसार और गुरु साहिब की शिक्षाओं को आम लोगों तक पहुँचाने के लिए भविष्य में और क्या-क्या कर सकती है। इस महत्वपूर्ण मौके पर कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस, तरुणप्रीत सिंह सौंध और पर्यटन विभाग के सलाहकार दीपक बाली भी मौजूद रहे।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन महान विद्वानों ने गुरु साहिब की गरिमा को बनाए रखते हुए हर तरह से इतिहास को आम जनता तक पहुँचाया। उन्होंने गुरु साहिब के संदेश को लोगों तक ले जाने में एक अहम योगदान दिया है। उन्होंने आगे कहा कि समागम की सफलता के लिए विद्वानों ने हर चीज को बारीकी से देखा और सुनिश्चित किया। केजरीवाल ने इन विद्वानों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इनकी भूमिका ऐतिहासिक है। इस दौरान सरकार और पार्टी सिख धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए भविष्य में और क्या-क्या कर सकती है, इस पर भी विस्तार से चर्चा की गई।






