कुरुक्षेत्र, 31 जुलाई (The News Air): हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट कुरुक्षेत्र लगातार नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार कर रही है। आए दिन नशे की बड़ी खेप के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने का काम एनसीबी की टीम कर रही है। वहीं इसी कड़ी में यूनिट कुरुक्षेत्र की टीम ने नशीली गोलियों सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है।
आज मीडिया को जानकारी देते हुए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट उप पुलिस अधीक्षक राजकुमार कौशिक नाम बताया कि बीते दिन यूनिट कुरुक्षेत्र की एक टीम झांसा रोड कुरूक्षेत्र में गस्त पर थी कि टीम को सूचना मिली कि महिपाल राणा वासी कुबेर कॉलोनी झांसा रोड मेडिकल स्टोर संचालक है, जो की नशीली गोलियां लेकर अपने घर से जा रहा है। टीम ने तुरंत मौके पर जाकर नाकेबंदी करनी शुरू कर दी और उक्त व्यक्ति को रोक कर उसकी वह उसके स्कूटर की तलाशी ली। जिसके स्कूटर की तलाशी लेने पर उसमें तीन अलग-अलग पॉलिथीन बरामद हुए।
जिनमें दो 329 पत्ते जिनमें 3064 गोलियां ट्रामाडोल बरामद हुई।आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश कर आगामी पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। वहीं डीएसपी ने बताया कि आरोपी महिपाल राणा पर वर्ष 2012 में ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के अनुसार भी कार्रवाई की गई है। वहीं उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे, तो बेफिक्र होकर एनसीपी के टोल फ्री नंबर 90508 91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दे।