My Name Is Jaan: कौन हैं अर्पिता चटर्जी, जो लेकर आ रही हैं गौहर जान की कहानी?

0

गौहर जान, वो सिंगर जिनकी आवाज में भारत का पहला गाना रिकॉर्ड किया गया था, अब उनकी जिंदगी एक म्यूजिकल प्ले के जरिए मंच पर आने के लिए तैयार हो चुकी है. उनकी इस बेमिसाल जर्नी को अर्पिता चटर्जी अपनी एक्टिंग के जरिए दर्शकों के बीच में एक बार फिर उजागर करेंगी. इस प्ले का टाइटल ‘माई नेम इज जान’ रखा गया है. अर्पिता केवल गौहर जान की जिंदगी के बारे में ही नहीं बल्कि भारतीय शास्त्रीय संगीत में उनकी प्रसिद्धि की कहानी और उनके 11 फेमस गानों को भी लाइव परफॉर्म करने वाली हैं.

अर्पिता चटर्जी एक वर्सेटाइल परफॉर्मर के तौर पर जानी जाती हैं. वो क्लासिकल डांसर और एक ट्रेन्ड क्लासिकल वोकलिस्ट भी हैं, जिसकी वजह से वो गौहर जान के रोल के लिए एकदम परफेक्ट फिट होती हैं. अर्पिता चटर्जी इंडियन परफॉर्मिंग आर्ट्स में एक बड़ा नाम हैं. उन्होंने उस्ताद राशिद खान और पंडित भादुड़ी जैसे बड़े उस्तादों से शिक्षा ली है, इससे इस बात का अंदाजा लगाना आसान है कि ‘माई नेम इज जान’ में उनकी परफॉर्मेंस में गौहर जान की म्यूजिलक प्रतिभाओं को देखा जा सकेगा.

कई भाषा में करेंगी परफॉर्म प्ले

‘माई नेम इज जान’ एक लाइव म्यूजिकल प्ले है, जो कि इसे सबसे खास बनाता है. इस प्ले में अर्पिता, गौहर जान के गानों को कई भाषाओं में पेश करेंगी, जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, गुजराती और पंजाबी भाषा शामिल होगी. प्ले में जिन भी गाने पर अर्पिता परफॉर्म करेंगी, उसमें गौहर की जिंदगी का एक चैप्टर बयां होगा. गानों में ही सिंगर की नॉर्मल जर्नी से लेकर नेशनल लेवल तक पहचान बनाने तक की कहानी है. इस म्यूजिकल प्ले में अर्पिता की लाइव परफॉर्मेंस गौहर जान की पूरी कहानी में जान डालता है. ‘माई नेम इज जान’ को देखकर ये कहा जा सकता है कि अर्पिता ने केवल ये प्ले नहीं किया है बल्कि गौहर की जिंदगी को दोबारा से जी लिया है.

गौहर जान के लिए परफेक्ट हैं अर्पिता

अर्पिता को पहली बार फेम साल 1997 में मिला था, उस वक्त उन्होंने ईस्टर्न इंडिया में फेमस ‘सानंदा तिलोत्तमा’ ब्यूटी पेजेंट अपने नाम किया था. उन्होंने हिंदी, भोजपूरी, बंगाली और उड़िया सिनेमा में 50 से ज्यादा फिल्में की हैं. अर्पिता की ये सभी उपलब्धियां उन्हें गौहर जान के किरदार के लिए बहुत सटीक बनाता है. ग्लोबल प्रीमियर थिएटर टूर में दिखाई जाने वाली कहानी ‘माई नेम इज जान’ मुंबई के बांद्रा वेस्ट में 25 अक्टूबर 2024 को शाम 7.30 बजे और 27 अक्टूबर 2024 को शाम 6.30 बजे को बाल गंधर्व रंग मंदिर में परफॉर्म किया जाएगा, जिसकी टिकट बुकमाईशो पर अवलेबल है.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments