दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी के लिए खेल रहे मुशीर खान की उम्र महज 19 साल है. इस टूर्नामेंट ये उनका पहला ही सीजन है और वो अपना डेब्यू मैच खेल रहे हैं. अपने डेब्यू मैच की पहली पारी में मुशीर ने 181 रन की पारी खेली थी. इस पारी से उन्होंने भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. सचिन ने दलीप ट्रॉफी के डेब्यू मैच में 159 रन की पारी खेली थी. हालांकि, ये रिकॉर्ड तोड़ते ही अपनी दूसरी पारी में वो बिना खाता खोले ही आउट हो गए हैं. इंडिया ए के तेज गेंदबाज आकाशदीप सिंह की गेंद पर उन्होंने विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को कैच थमा दिया. अब मुशीर के आउट होते ही टीम मुश्किल में आ गई है.
मुसीबत में मुशीर की टीम
दलीप ट्रॉफी में मुशीर खान इंडिया बी के लिए खेल रहे हैं, जिसके कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन हैं. इंडिया बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 321 रन बनाए थे, जिसमें मुशीर ने 181 रन योगदान दिया था. इसके जवाब में शुभमन गिल की इंडिया ए महज 231 पर ऑल आउट हो गई. अब दूसरी पारी में इंडिया बी ने 3 विकेट गंवा दिए हैं. 13 के स्कोर पर पहले यशस्वी जायसवाल आउट हुए, इसके तुरंत बाद मुशीर भी चलते बने. वहीं 22 रन के स्कोर पर कप्तान ईश्वरन भी पवेलियन लौट गए.